Chhattisgarh Board (CGBSE) 12th Intermediate Results 2020, cgbse.org: छत्तीसगढ़ के 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर आई है. परीक्षार्थियों को रिजल्ट के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मई में बोर्ड रिजल्ट (Board Result) आने वाला है. छत्तीसगढ़ बोर्ड के अनुसार बोर्ड रिजल्ट 8 से 10 मई के बीच आ सकता है. परीक्षार्थियों ने फरवरी में परीक्षा दी थी. जिसके बाद से परिणाम (Board Result) को लेकर इंतजार शुरू हो गया है. 12वीं के परीक्षार्थियों में अब खुशी की लहर है कि जल्द ही वे अब परिणाम देख सकेंगे. बता दें कि न्यूज स्टेट ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट को दिया था. इस बार भी सभी परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन करके आसानी से अपना रिजल्ट देख सकेंगे. परीक्षार्थी बोर्ड के ऑफिशियिल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- CGBSE 10th Result 2020: छत्तीसगढ़ 10वीं के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन आ सकता है बोर्ड रिजल्ट
2019 में कुल 6 लाख छात्रों ने छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा दी थी. जिसमें 10वीं या हाईस्कूल में 3.8 लाख छात्र और 12वीं या इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 2.6 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट CGBSE ने एक साथ 10 May 2019 को घोषित किया था.
ऐसे चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (how to check Chhattisgarh Board Examination Result 2019)
Step 1. छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट न्यूज स्टेट के बोर्ड रिजल्ट पेज पर चेक कर सकते है- Click Here
Step 2. एडमिट कार्ड पर दर्ज रौल नंबर को सबमिट करें (submit your roll no.)
Step 3. 12वीं बोर्ड रिजल्ट पर क्लिक करें (click 12th Result)
Step 4. छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं 2019 का परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा (show result of chhattisgarh 10th board examination)
Step 5. परीक्षा परिणाम की सारी जानकारियां चेक कर लें (check all the information)
Step 6. पीडीएफ को डॉउनलोड कर लें और प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट ऑउट ले लें. (download pdf and take a print out in future)
यह भी पढ़ें- JAC Board Result 2020: झारखंड 10वीं के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन आ सकता है बोर्ड रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (Chhattisgarh board 12th result analysis)
2019 में 12वीं की परीक्षा 78.45 फीसदी रहा. छत्तीसगढ़ बोर्ड 12 वी में योगेंद्र वर्मा-मुंगेली से टॉप किया था. छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में 22 छात्र मेरिट में आए थे. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में कुल 77.70% लड़कियां पास हुई थीं, वहीं 68.25% लड़के पास हुए थे. 2019 में 10वीं के 1859, 12वीं के 1487 और 12वीं व्यावसायिक के 14 छात्र-छात्राओं को बोनस अंक दिए गए. व्यावसायिक स्ट्रीम में 1944 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. 1931 सामने आया जिसमें से 1904 पास हो सके. पास प्रतिशत 98.8% है जो पिछले वर्ष के उत्तीर्ण प्रतिशत से अधिक है. 2018 में यह 94.3% था.
छत्तीसगढ़ बोर्ड के बारे में (About Chhattisgarh Board)
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board of Secondary Education-CGBSE) का परीक्षा संचालन करता है. यह बोर्ड राज्य बनने के बाद 2001 में अस्तित्व में आया था. 2002 में बोर्ड सबसे पहले 12वीं का परीक्षा आयोजन किया था. राज्य में स्कूली शिक्षा को व्यवस्थित करने का जिम्मेदारी बोर्ड के पास होती है.