Advertisment

CGBSE Results 2019: इस बार 10वीं का पास पर्सेंटेज घटा, 12वीं में 1.43 फीसदी की बढ़ोतरी, पढ़ें पूरी डिटेल

इस बार 10वीं का रिजल्ट 68.20 फीसदी और 12वीं का 78.43 फीसदी रहा है, जबकि 2018 में 10वीं का रिजल्ट 68.04 फीसदी और 12वीं का रिजल्ट 77 फीसदी रहा था.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
CGBSE Results 2019: इस बार 10वीं का पास पर्सेंटेज घटा, 12वीं में 1.43 फीसदी की बढ़ोतरी, पढ़ें पूरी डिटेल

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं, 12वीं और 12वीं वोकेशनल का रिजल्ट घोषित किया जा चुका है. छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में निशा पटेल ने 99.33 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. 12वीं में योगेंद्र वर्मा ने 97.40 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. इस बार 10वीं का रिजल्ट 68.20 फीसदी और 12वीं का 78.43 फीसदी रहा है, जबकि 2018 में 10वीं का रिजल्ट 68.04 फीसदी और 12वीं का रिजल्ट 77 फीसदी रहा था.

Advertisment

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन Chhattisgarh Board of Secondary Education 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की गई थीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 29 मार्च तक ली गई थीं.

CGBSE 10th Result---View 10th Results 2019 

  1. 10वीं में निशा पटेल (99.33%) टॉपर रही हैं.
  2. 70.77 फीसदी लड़कियां और 65.25 फीसदी लड़के पास हुए.
  3. परीक्षा में कुल 3,88,120 छात्र बैठे थे. इनमें से 2,61,177 पास हुए.
  4. 28 फीसदी छात्र फर्स्ट डिविजन पास हुए.
  5. 36 फीसदी सेकेंड डिविजन पास हुए.
  6. 3.5 फीसदी छात्र थर्ड डिविजन में पास हुए हैं.
Advertisment

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बोर्ड में इन्होंने किया Top, देखें Toppers की पूरी लिस्ट

2018 के मुकाबले

  1. 2019 में 10वीं के पास प्रतिशत में 0.16 फीसदी की गिरावट.
  2. इस बार 10वीं में 68.20 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.
  3. साल 2018 में 10वीं का रिजल्ट 68.20 फीसदी रहा.
  4. 2018 में 69.40 प्रतिशत छात्रा और 66 प्रतिशत छात्र का था.
  5. 2018 में 10वीं का टॉपर योगेश चौहान था.
Advertisment

CGBSE 12th Result---View 12th Results 2019

  1. 12वीं में योगेंद्र वर्मा ने (97.40% अंक) टॉप किया है.
  2. छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में 22 छात्र मेरिट में आए हैं.
  3. इस बार 12वीं में 78.43 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.
  4. 81.08 फीसदी लड़कियां और 75.53 फीसदी लड़के पास हुए.
  5. 12वीं में करीब 2.60 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में Top करने वाली टॉपर निशा पटेल कौन हैं? जानें यहां

Advertisment

2018 के मुकाबले

  1. 2019 में 12वीं पास पर्सेंटेज में 1.43 फीसदी की बढ़ोतरी.
  2. इस बार 12वीं में 78.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
  3. साल 2018 में 12वीं का रिजल्ट 77 फीसदी रहा.
  4. 2018 में 12वीं में 2.73 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
  5. 2018 में 79.04 प्रतिशत छात्रा और 74.45 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे.

View CGBSE 12th Vocational Result 2019

Advertisment

त्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Chhattisgarh Board of Secondary Education-CGBSE) छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा का आयोजन करता है और इसका परिणाम भी घोषित करता है. छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board Exam) परीक्षाएं 1 मार्च से 23 मार्च तक हुई.

Source : News Nation Bureau

CGBSE 10th Result 2019 Chhattisgarh board of secondary education 10th result Cgbse Result 2019CGBSE 10th Result 2019Cgbse 12th Result 2019 Chhattisgarh High School Result Cgbse Board 10th Result
Advertisment
Advertisment