Advertisment

हरियाणा बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट, HBSE 10th Result 2021, BSEH Haryana Board Class 10 Results, bseh.org.in

हरियाणा बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट 2021, HBSE 10th Result 2021, BSEH Haryana Board Class 10 Results, bseh.org.in

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
BSEH 10th results

Haryana Board Results 2021( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

BSEH, HBSE 10th Result 2021 : हरियाणा बोर्ड या HBSE 10वीं (SSC–Secondary School Certificate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Board of School Education Haryana, Bhiwani), भिवानी करता है. हरियाणा बोर्ड को भिवानी बोर्ड भी कहते हैं. बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होकर 31 मई को खत्‍म होंगी. पूरी डेटशीट हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर उपलब्ध है. प्रैक्टिकल एग्‍जाम लिखित परीक्षा से पहले आयोजित किए जाएंगे. एग्‍जाम के रिजल्‍ट जुलाई के पहले सप्‍ताह में जारी किए जाएंगे. इस बार की परीक्षाओं के लिए एग्‍जाम पैटर्न और सिलेबस में भी बदलाव किया गया है. बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने बताया कि पेपर में 50 प्रतिशत मल्टीपल च्‍वाइस सवाल होंगे और सिलेबस में भी 30 प्रतिशत की कमी की गई है. बोर्ड ने परीक्षा का समय घटाकर 2:30 घंटे कर दिया है, जो पहले 03 घंटे था. इस वर्ष हुए ऑफलाइन क्‍लासेज़ के नुकसान के चलते पैटर्न और सिलेबस में यह बदलाव किए गए हैं.

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बीच आयोजित की जा रही परीक्षा में विशेष सावधानी बरती जाएंगी. परीक्षार्थियों को एग्‍जाम सेंटर (Exam Center) में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, छात्रों को अपने मुंह और नाक को हर समय मास्क से ढककर रखना जरूरी होगा. एग्‍जाम के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग मेंटेन करना भी अनिवार्य है. छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए 33 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने अनिवार्य होंगे. 

कैसे चेक करें हरियाणा बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

  • हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट- haryana.indiaresults.com/hbse पर जाएं
  • यहां 10वीं या 12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना रोल नंबर यहां इंटर करें
  • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  • रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीन का प्रिंट अवश्य लें

कहां चेक करें हरियाणा बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट
जैसे ही हरियाणा बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट घोषित होगा, स्टूडेंट अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट haryana.indiaresults.com/hbse पर जाकर चेक कर पाएंगे.

2020 और 2019 की बोर्ड परीक्षा 
हरियाणा बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च 2020 से 27 मार्च 2020 के बीच सफलता पूर्वक संपन्‍न कराई थी और 12वीं की परीक्षा 4 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 के बीच कराई गई थी. 2019 की बात करें तो 10वीं की परीक्षा 8 मार्च 2019 से 30 मार्च 2019 के बीच और 12वीं की परीक्षा 7 मार्च 2019 से 3 अप्रैल 2019 के बीच कराई गई थी.

Important Dates of Haryana Board Result 2021

State

Exam Name

Exam Date

Exam Result Date

Haryana

HBSE 10th Result 2021

20 April to 31 May 2021

            ---

HBSE 12th Results 2021

20 April ti 31 May 2021

            ---

हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस साल (2019) की समीक्षा

  • इस साल (2019) में हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 57.39% स्टूडेंट्स पास हुए.
  • इस बार बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 17 मई 2019 को जारी किया गया.
  • इस साल (2019) में हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 4 लाख स्टूडेंटस ने एग्जाम दिया था.
  • इस साल (2019) में हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 8 मार्च से 30 मार्च तक ली गई थी.
  • हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा का परिणाम रिकार्ड 42 दिन में ही जारी कर दिया गया.
  • 4 छात्रों ने टॉप पोजिशन पर कब्जा किया. जिसमें हिमांशू, ईशा, शालिनी और संजू का नाम है. इन चारों ने 500 में से 497 नंबर स्कोर किए.
  • हिमांशु के मुताबिक, वो हर दिन करीब 5 घंटे पढ़ाई करते थे. हिमांशु आगे एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं.
  • इस बार भी लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हरियाणा बोर्ड 10वीं में कुल 62% लड़कियां पास हुईं जबकि केवल 53% लड़के ही पास हो पाए.
  • 10वीं की परीक्षा में इस बार ग्रामीण क्षेत्रों का रिजल्ट अच्छा रहा. ग्रामीण क्षेत्रों का पासिंग परसेंटेज 59% रहा जबकि शहरी क्षेत्रों का पासिंग परसेंटेज 54% रहा.
  • इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 50 हजार बच्चे फेल हुए.
  • टॉपर्स लिस्ट में टॉप 16 में 13 लड़कियां रहीं जबकि केवल 3 लड़के आ पाए.

हरियाणा बोर्ड के बारे में (About Haryana Board)

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी की स्थापना वर्ष 1969 में हुई थी. बोर्ड ने अपनी पहली परीक्षा वर्ष 1970 में माध्यमिक स्तर पर और वर्ष 1976 में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा आयोजित की थी. बोर्ड की स्थापना शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए की गई थी. राज्य. 1981 में, HBSE को भिवानी में स्थानांतरित कर दिया गया. वर्ष 1987 में, बोर्ड ने 10 + 2 परीक्षा का आयोजन शुरू किया और बाद में 1990 में भी व्यावसायिक परीक्षा आयोजित करना शुरू कर दिया. 1987 से शुरू हुई नई राष्ट्रीय शिक्षा योजना के अनुसार शिक्षा के 10 + 2 पैटर्न को अपनाया. व्यावसायिक की आवश्यकता को पूरा करना शिक्षा, बोर्ड ने इंटरमीडिएट स्तर पर व्यावसायिक परीक्षा का आयोजन वर्ष 1990 से शुरू किया था.

Source : News Nation Bureau

Haryana Board Hbse bseh.org.in bseh 10th High School Results
Advertisment
Advertisment