हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ मापदंडों के आधार पर 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी किया है. परीक्षा परिणाम 92.77 फीसदी रहा है. कुल्लू के पुष्पेंद्र ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए हैं. शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि दसवीं कक्षा की तरह 12वीं कक्षा की मेरिट लिस्ट भी बाद में जारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि 3679 बच्चों ने 90 से 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. प्रदेश में कुल 1,00,799 बच्चों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. 93,438 विद्यार्थी पास हुए हैं जबकि 702 की कंपार्टमेंट आई हैं. 2019 में 62.1 फीसदी तथा 2020 में 76.07 फीसदी परिणाम रहा था. इस बार 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम 92.77 रहा है.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) कक्षा 12वीं के छात्रों के परिणाम की गणना के लिए जो मूल्यांकन का तरीका अपना रहा है, उसमें 10, 11 और 12 के अंकों को शामिल किया जाएगा. यानी 10वीं, 11वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर 12वीं के परिणाम तैयार किए जाएंगे. सीबीएसई के विपरीत, एचपीबीओएसई द्वारा प्रत्येक अनुभाग को दिया गया वेटेज अलग है.
कक्षा 12 के छात्रों के थ्योरी अंकों की गणना के लिए, बोर्ड कक्षा 10 के परिणामों को 10 प्रतिशत, कक्षा 11 के परिणामों को 15 प्रतिशत और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड को 55 प्रतिशत वेटेज देगा. इसके अलावा अंग्रेजी विषय के रिजल्ट को 5 फीसदी वेटेज और इंटरनल असेसमेंट को 15 फीसदी वेटेज दिया जाएगा. बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने जारी महामारी की स्थिति के कारण बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी.
HPBOSE 12th Result : ऐसे देख सकते हैं परिणाम
- परिणाम देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जा सकते हैं.
- इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “एचपीबीओएसई 12वीं परिणाम 2021”.
- डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
- इस पेज पर अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.
- एचपीबीओएसई कक्षा 12वीं के परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम डाउनलोड और उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- परिणाम देखने के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जा सकते हैं
- इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “एचपीबीओएसई 12वीं परिणाम 2021”
- भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम डाउनलोड और उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं