Himachal Pradesh Board 10th Results 2020 will be Published Here |
HPBOSE, Himachal Pradesh (HP) Board 12th Result 2020: हिमाचल प्रदेश 12वीं या इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का आयोजन और रिजल्ट की घोषणा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education-HPBOSE) करता है.
पिछली बार (2019) 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित की गई थीं. इसी आधार पर कहा जा सकता है कि इस बार (2020) भी हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं या मैट्रिक की परीक्षा मार्च के महीने में ही आयोजित कर सकता है. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से अभी तक कोई भी अपडेट या नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है.
2019 के हिमाचल प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल या 12वीं इंटरमीडिएट के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsstate.com की Himachal Pradesh Board Result 2020 दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना HPBOSE 12th का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.
हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड 2020 रिजल्ट के महत्वपूर्ण तारीख (HPBOSE 12th Important Dates)
State |
Exam Name |
Exam Date |
Exam Result Date |
Himachal Pradesh |
HPBOSE 10th Board Exam 2020 |
Exam Schedule yet to be declared |
29 April (Tentative) |
HPBOSE 12th Board Exam 2020 |
Exam Schedule yet to be declared |
22 April (Tentative) |
State: Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Exam Name: हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल (Himachal Pradesh 12th Intermediate Board Exam)
Exam Date: Exam Schedule yet to be declared
Exam Result Date: 22 अप्रैल 2020 (Tentative)
कैसे चेक करें हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (how to check Himachal Pradesh Board Examination Result 2020)
Himachal Pradesh Board of School Education 12वीं (Intermediate) परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.
आइये जानते हैं हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-
#Note- हम यहां आपको 2019 के स्टेप्स दिखा रहे हैं. 2020 के परिणाम भी इसी स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here (Link रिजल्ट घोषित होने के बाद एक्टिव हो जाएगा)
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर HP Board का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (Himachal Pradesh Board 12th (+2) Result Analysis)
- HP Board 12th में इस बार (2019) 62.01 फीसदी छात्र पास हुए हैं. 2018 में इंटरमीडिएट का पासिंग ओवर ऑल परसेंटेज 77.55 था.
- 2019 Himachal Pradesh +2 परीक्षा का रिजल्ट 22 अप्रैल 2019 को घोषित किया गया था.
- हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 6th March से 29th March 2019 तक आयोजित की गई थी.
- HP Board के इंटर की परीक्षा में करीब 1 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
- HPBOSE के इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019 में प्रीति बिरसांता ने टॉप किया है. प्रीति बिरसांता के 98.8 नंबर स्कोर किए हैं.
- इस साल कॉमर्स स्टूडेंट ने टॉप किया है. पिछले दो साल से टॉपर्स साइंस स्ट्रीम ही दे रहा था. इस साल अश्मिता शर्मा ने 96.4 फीसदी अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया. अनिल कुमार ने साइंस में 98.6 नंबर स्कोर किया.
- HPBOSE की परीक्षा 6 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित की गई थीं.
- 2018 में इंटरमीडिएट का पासिंग ओवर ऑल परसेंटेज 77.55 था जिसमें कुल 1,17,542 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी.
- पिछली बार साइंस स्ट्रीम में (नॉन-मेडिकल) टॉपर साहिल कट्टना और विकरांत रेवा थे. कामर्स टॉपर इंदर कुमार था. आर्ट्स का टॉपर अक्षमा ठाकुर था.
- परीक्षाओं के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेशभर में 1980 केंद्र स्थापित किए थे. हालांकि कुछेक केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित नहीं हुए थे, लेकिन अधिकांश में यह व्यवस्था की थी. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेशभर में 53 स्थल मूल्यांकन केंद्रों में हुआ है.
- हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट स्कूलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस साल मेरिट में सरकारी स्कूलों के 31 और प्राइवेट स्कूलों के 27 स्टूडेंट्स ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड के बारे में (About Himachal Pradesh Board)
हिमाचल प्रदेश बोर्ड एग्जाम The Himachal Pradesh Board of School Education के द्वारा लिया जाता है. इसका गठन 1968 में किया गया था. यह पहले शिमला में स्थित था, लेकिन जनवरी 1983 में इसे धर्मशाला में शिफ्ट कर दिया गया. 8 हजार से अधिक स्कूल इस बोर्ड से मान्यता प्राप्त हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजन करता है.
Source : News Nation Bureau