ICSE रिजल्ट 2020, ICSE Result 2020, ICSE 10th Results, CISCE, www.cisce.org

2019 के CISCE Board 10th ICSE, 12th ISC के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsstate.com की 2020 CISCE Board रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना ICSE का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
icse 10th result

ICSE Results 2020( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

ICSE 10th results 2020: Click Here to check

ICSE रिजल्ट 2020, ICSE Result 2020, ICSE 10th Results, CISCE, cisce.org, Board Result 2020:  काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian school certificate examination-CISCE) बोर्ड आईसीएसई (ICSE) की परीक्षा एवं परिणाम घोषित करता है.

पिछले साल (2019) CISCE Board ने 10वीं ICSE की परीक्षाएं 22 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी. जबकि 10वीं ICSE के परिणाम 07 मई 2019 को जारी किया गया था. उम्मीद है कि इस बार भी  CISCE Board 10वीं ICSE की परीक्षाएं फरवरी-मार्च के महीने में ही आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से अभी तक कोई भी अपडेट या नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है.

2019 के CISCE Board 10th ICSE, 12th ISC के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsstate.com की 2020 CISCE Board रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना ICSE का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.

CISCE Board 10th ICSE Result 2020 Details

   Exam Name

              Exam Date 

 Result Date (Tentative)

 ICSE 10th Exam

      February 22 - March 25

7th May 2020

 ISC 12th Exam

      February 4 - March 25

7th May 2019

CISCE 10वीं ICSE रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of CISCE)
राज्य – CISCE (CISCE Board)
परीक्षा का नाम – ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – Yet To Declare Exam Schedule
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – 07 मई 2020 (tentative)

कैसे चेक करें CISCE परीक्षा का रिजल्ट (How to check CISCE Board Examination result 2020)
CISCE 10वीं ICSE परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (Council for the Indian school certificate examination-CISCE) घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां Step-to-Step बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

आइये जानते हैं CISCE रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-
#Note- हम यहां आपको 2019 के स्टेप्स दिखा रहे हैं. 2020 के परिणाम भी इसी स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here (Link will active after result)
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर ICSE का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

ICSE 10th Result – Year (2018) Statistics

पिछले साल, बोर्ड ने 26 फरवरी से 28 मार्च तक आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षाएं आयोजित की थीं. रिपोर्ट के अनुसार, कुल 1,84,253 छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. सेंट मैरी स्कूल, नवी मुंबई के स्वयंवर दास पिछले साल आईसीएसई कक्षा 10 परीक्षा में 99.40% के साथ शीर्ष पर थे. ICSE परीक्षा 61 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी जिसमें 22 भारतीय भाषाएं, 10 विदेशी भाषाएं और एक शास्त्रीय भाषा शामिल थी.

ICSE 10TH Result 2018 Statistics

Total number of students appeared

1,84,253

Overall Pass percentage

98.51%

Pass Percentage of Girls

98.95%

Pass Percentage of Boys

98.15%

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के बारे में (About CISCE):

कैम्ब्रिज स्कूल शिक्षा प्रमाण पत्र को बदलने के लिए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की स्थापना की गई थी और इसे अपने मौजूदा स्वरूप तक पहुँचने में तीन दशक से अधिक का समय लगा था. पहली आईसीएसई (कक्षा 10 वीं) और आईएससी (कक्षा 12 वीं) परीक्षाएं वर्ष 1986 में नई शिक्षा नीति 1986 के अनुसार आयोजित की गई थीं.

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) उच्चतर माध्यमिक स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा का प्रमाणपत्र भी आयोजित करता है. CISCE के तत्वावधान में उच्च शिक्षा की संयुक्त परिषद की स्थापना मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सिफारिश पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 का अनुपालन करते हुए की गई थी.

Source : News Nation Bureau

Icse Result Education News Icse Declaration Date Board Result 2020 ICSE Result 2020 Council For The Indian School Certificate Examinations Icse 10th Result 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment