Advertisment

ICSE Re-check Result 2024: जारी हुआ ISC रीचेकिंग का रिजल्ट, इस लिंक cisce.org से करें चेक

ICSE बोर्ड ने ISC स्क्रूटनी का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दिया था वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
ISC Rechecking Result

ISC Rechecking Result ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

ICSE, ISC 2024 re-check Result: काउंसिल ऑफ द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ISC कॉपी रिचेकिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को इंडेक्स नंबर और यूआईडी के साथ दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करनी होगी. आईसीएसई, आईएससी 2024 रीचेक रिजल्ट एसएमएस के जरिए उपलब्ध नहीं होंगे. सीआईएससीई ने 6 मई को आईएससी, आईसीएसई 2024 रिजल्ट घोषित किया था. 

98.19 प्रतिशत रहा था रिजल्ट

आईसीएससी का रिजल्ट काफी शानदार रहा था, इस बार  कुल पास प्रतिशत 98.19% रहा था. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, छात्र 3 से 5 जून तक ICSE, ISC 2024 रिइवैल्यूशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्र 5-11 जून तक CISCE कक्षा 10, 12 सुधार परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकेंगे. ICSE, ISC 2024 सप्लीमेंट्री परीक्षा 1 जुलाई से आयोजित की जाएगी. CISCE 2024 रिएवैल्यूएशन के लिए 1,500 रु फीस देनी होगी.  ICSE, ISC 2024 रिएवैल्यूएशन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. छात्र डेबिट कार्ड, क्रेडिट, कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन मोड में ICSE, ISC 2024 फीस पेमेंट कर सकते हैं. 

जो छात्र दो विषयों में अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे CISCE सुधार परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. CISCE 2024 कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए छात्रों को अंग्रेजी सहित कम से कम चार विषयों में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. ICSE, ISC 2024 सुधार शुल्क प्रति पेपर या विषय 500 रुपये है. CISCE 2024 सुधार परीक्षा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.

CISCE 2024 Re-checking Result 2024 कैसे चेक करें

आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.

इसके बाद होमपेज पर, ICSE, ISC री-चेक रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

आपको लॉगिन करने के लिए बाद नए पेज पर भेजा जाएगा.

अब आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

आपके ICSE 2024 री-चेक रिजल्ट या ISC 2024 री-चेक रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे.

डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

ये भी पढ़ें-JEE Advanced Answer Key: कल जारी होगा जेईई एडवांस्ड आंसर-की, jeeadv.ac.in से करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें-Indian Air Force Recruitment 2024: एयरफोर्स में निकली कई पदों पर भर्तियां, ये होनी चाहिए योग्यता

Source(News Nation Bureau)

ICSE Results ICSE ICSE Board Icse Result
Advertisment
Advertisment
Advertisment