Maharashtra HSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Maharashtra Board 12th Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड ने मंगलवार को 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी किया जाएगा. जिसे स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
MH Board Result 2024

Maharashtra Board 12th Result 2024( Photo Credit : Social Media)

Maharashtra Board 12th Result 2024: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिया. बोर्ड ने बारहवीं का रिजल्ट करीब साढ़े बारह बजे जारी किया. बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया. जिन छात्रों ने महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा (HSC) यानी 12वीं क्लास की परीक्षा दी है वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और mahahsscboard.in पर जाकर देख सकते हैं. वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक बजे एक्टिव किया जाएगा.

Advertisment

93.37 फीसदी छात्रों को मिली सफलता

बता दें कि इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 93.37 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. बारहवीं क्लास के लिए इस साल 15,13,909 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था इनमें से 14,23,970 स्टूडेंट्स ने ही परीक्षा दी थी. जिनमें से 13,29,684 छात्र पास हुए हैं. अभी सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) यानी 10वीं के रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि बोर्ड की ओर से अभी तक दसवीं के रिजल्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि 12वीं के परिणाम के कुछ दिनों बाद ही बोर्ड 10वीं का रिजल्ट भी जारी कर देगा.

बता दें कि इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं के लिए 26 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ( MSBSHSE) की 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 26 मार्च के बीच कराई गईं थी. जबकि 12वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित हुई थी. बता दें कि दोनों कक्षाओं में पास होने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल में कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होता है. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर के अलावा अपनी माता का नाम भी दर्ज करना होगा.

सभी डिवीजन का रिजल्ट एक साथ जारी

महाराष्ट्र बोर्ड ने राज्य को कुल नौ डिवीजन में बांटा है. बोर्ड ने सभी डिवीजन यानी पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर, कोंकण का रिजल्ट जारी कर दिया. बता दें कि पिछले साल 12वीं क्लास के रिजल्ट में गिरावट देखी गई थी. 2022 की परीक्षा में 12वीं में कुल 94.2 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे, जबकि साल 2023 में 91.25 फीसदी छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की थी.

कैसे देखें महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट

1. महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.

2. इसके बाद होम पेज पर महाराष्ट्र एसएससी, एचएससी बोर्ड रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.

3. अब यहां अपनी क्लास चुनें जिसका आप रिजल्ट देखना चाहते हैं. उसके बाद क्लिक कर दें.

Advertisment

4. यहां अपनी मां का नाम दर्ज करें और उसके बाद रोल नंबर डालकर क्लिक करें.

5. कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

MSBSHSE Result 2024 Maharashtra HSC Result 2024 Live Maharashtra HSC Result 2024 MSBSHSE 12th Result 2024 MSBSHSE Maharashtra Board
Advertisment