Manipur Class 10th Result 2024 Declared: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मणिपुर (BSEM) ने मणिपुर एचएसएलसी परिणाम 2024 घोषित कर दिया है. जो छात्र मणिपुर बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट, manresults.nic.in पर अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करने की जरूरत है. एडमिट कार्ड पर आपको ये जानकारी दी गई है. रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है.
Manipur Class 10th Result 2024 Link
इतने प्रतिशत बच्चे हुए पास
इस साल कुल 93.03 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. वहीं लड़कों की बात करें तो 93.07 और लड़कियों की बात करें तो 93 प्रतिशत पास हुए है. मणिपुर बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित किया गया था. परीक्षा पेन पेपर मोड में आयोजित की गई थी. कुल 37,715 स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए थे. साल 2023 में, कक्षा 10 के परिणाम 25 जून को घोषित किए गए थे. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीएसईएम की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
कैसे चेक करें मणिपुर 10वीं का रिजल्ट
1.सबसे पहले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट manresults.nic.in पर चेक करें.
2. इसके बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3.मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर रजिस्ट्रेशन दर्ज करें.
4. इसके बाद परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.स्टूडेंट्स रिजल्ट भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.
री-चेकिंग के लिए भी कर सकते हैं अप्लाई
जो स्टूडेंट्स अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं वे अपनी कॉपी री-चेक कर सकते हैं. री-चेकिंग के लिए आवेदन करना होगा. जिस विषय की कॉपी को आप चेक करवाना है वे उसी का फीस भुगतान करें और रीचेकिंग करवाएं. इसके अलावा जो स्टूडेंट्स एक यो दो विषय में फेल हो गए हैं उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का ऑप्शन है. रीक्षा शुल्क प्रति छात्र 2,600 रुपये होगा.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-जन्म से हाथ नहीं, पैर से लिखी पूरी परीक्षा, हासिल किया 78 प्रतिशत अंक, पढ़ें दिल छू लेने वाली कहानी
ये भी पढ़ें-JEE Advanced Guideline: बड़े बटन के कपड़े और इन चीजों को पहन कर जाना है मना, एग्जाम से पहले पढ़ लें गाइडलाइन
Source : News Nation Bureau