मणिपुर बोर्ड (Manipur Board) 10th रिजल्ट BOSEM HSLC Result 2020, BSEM Class 10th Results, manresults.nic.in

2019 के मणिपुर बोर्ड 10वीं एचएसएलसी- HSLC या दसवीं (High School) और 12th एचएसई (HSE) इंटरमीडिएट या बारहवीं के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsstate.com की 2020 मणिपुर बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना BSEM 10th का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
manipur board hslc result

Manipur Board HSLC Result 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment
Manipur Board HSLC Results 2020: Click Here to Check

Manipur Board HSLC Result 2020, BSEM Class 10th Results, manresults.nic.in, Board Result 2020: मणिपुर बोर्ड 10वीं या एचएसएलसी (Class 10th) परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर (BSEM) निकालता है. मणिपुर बोर्ड 10वीं की परीक्षा को मणिपुर बोर्ड हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (HSLC) भी कहते हैं.

पिछले साल (2019) में मणिपुर बोर्ड (Manipur Board) 10वीं की परीक्षाएं 17 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. जबकि 10वीं के परिणाम 18 मई 2019 को जारी किया गया था. उम्मीद है कि इस बार भी मणिपुर बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल के महीने में ही आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से अभी तक कोई भी अपडेट या नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है.

2019 के मणिपुर बोर्ड 10वीं एचएसएलसी- HSLC या दसवीं (High School) और 12th एचएसई (HSE) इंटरमीडिएट या बारहवीं के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsstate.com की 2020 मणिपुर बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना BSEM 10th का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.

BSEM 10th HSLC Result 2020 Details

   Class Or Exam Name                 Exam Date   Result Date (Tentative)
 BSEM 10th HSLC Exam  Yet To Declare Exam Schedule  18th May 2020 (Tentative)
 COHSEM 12th HSE Exam  Yet To Declare Exam Schedule  08th May 2020 (Tentative)

मणिपुर बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of Manipur Board)
राज्य – मणिपुर बोर्ड (Manipur Board)
परीक्षा का नाम – मणिपुर बोर्ड 10वीं (HSLC) बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – Yet To Declare Exam Schedule
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – 18 मई 2020 (tentative)

कैसे चेक करें मणिपुर बोर्ड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (how to check Manipur Examination result 2020)
मणिपुर बोर्ड 10वीं (High School Leaving Certificate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर (BSEM) घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

आइये जानते हैं मणिपुर बोर्ड रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-
#Note- हम यहां आपको 2019 के स्टेप्स दिखा रहे हैं. 2020 के परिणाम भी इसी स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here (Link will active after result)
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर मणिपुर बोर्ड का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मणिपुर के बारे में (About Board of Secondary Education, Manipur)

बीएसईएम की स्थापना 1972 में मणिपुर विधान सभा द्वारा एक अधिनियम पारित करने के साथ की गई थी. जब से बोर्ड अस्तित्व में आया है, पाठ्यक्रम या पाठ्यक्रम डिजाइनिंग, स्कूल परीक्षाओं की मेजबानी और कक्षा 1 से 10 वीं कक्षा के बीच सभी मानकों के लिए पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने जैसी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहा है. मणिपुर में बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, मणिपुर ही राज्य में 10वीं कक्षा के परीक्षा का आयोजन करता है और इसका परिणाम भी घोषित करता है.

Source : News Nation Bureau

Board Result 2020 bsem result bsem manipur class 10 result HSLC Result 2020 Board of Secondary Education Manipur Manipur Boar HSLC Result 2020 Manipur Board Result 2020
Advertisment
Advertisment
Advertisment