MBOSE SSLC Board Exam, Meghalaya Board 10th, Meghalaya Board SSLC Result 2020, MBOSE Results 2020, Board Exam 2020: मेघालय बोर्ड 10वीं या एसएसएलसी का आयोजन और रिजल्ट की घोषणा मेघालय बोर्ड स्कूल एजुकेशन (Meghalaya Board of School Education-MBOSE) करता है. मेघालय बोर्ड या मेघालय बोर्ड स्कूल एजुकेशन (Meghalaya Board of School Education-MBOSE) की 10वीं की परीक्षाएं पिछले साल यानी कि 2019 में 5 मार्च 2019 से 18 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थीं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मेघालय बोर्ड एसएसएलसी या 10वीं की परीक्षा का 4 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.
2019 के मेघालय बोर्ड 10वीं (SSLC) के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsstate.com की 2020 मेघालय बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना MBOSE Xth का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.
State | Exam Name | Exam Date | Result Date |
Meghalaya | MBOSE SSLC 10th Exam | 4 March to 16 March 2020 | June 2020 |
MBOSE HSSLC Board Exam (Arts) | 2 March to 25 March 2020 | June 2020 | |
MBOSE HSSLC Board Exam (Science) | 2 March to 25 March 2020 | June 2020 | |
MBOSE HSSLC Board Exam (Commerce) | 2 March to 25 March 2020 | June 2020 |
राज्य – मेघालय बोर्ड (Meghalaya Board of School Education)
परीक्षा का नाम – मेघालय बोर्ड 10वीं (SSLC) बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – 4 मार्च से 16 मार्च तक
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – जून के महीने में
कैसे चेक करें मेघालय बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (how to check Meghalaya Board examination result 2020)
Meghalaya Board SSLC या 10वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.
आइये जानते हैं मेघालय बोर्ड रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-
#Note- हम यहां आपको 2019 के स्टेप्स दिखा रहे हैं. 2020 के परिणाम भी इसी स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here (Link रिजल्ट घोषित होने के बाद एक्टिव हो जाएगा)
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर मेघालय बोर्ड का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
MBOSE के बारे में (About MBOSE)
मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 1973 MBOSE अधिनियम के अनुसार स्थापित किया गया था. बोर्ड को मेघालय में स्कूली शिक्षा से जुड़े मामलों को नियंत्रित करने, विनियमित करने और देखने का अधिकार है. प्रारंभ में, शिक्षा बोर्ड सार्वजनिक अनुदेश के निदेशक के कार्यालय में कार्य कर रहा था. दूसरी ओर, शिक्षा बोर्ड छात्रों के लिए प्रमाणपत्र छोड़ने वाले माध्यमिक विद्यालय के लिए भी परीक्षा आयोजित करता है. मेघालय शिक्षा बोर्ड कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक के छात्रों को नियमित शिक्षा प्रदान करता है. दूरस्थ शिक्षा उन स्कूलों के साथ प्रदान की जाती है जो एमबीओएसई से संबद्ध हैं. संभावित छात्रों को यह जानकर खुशी होगी कि बोर्ड छात्रों में उत्साह के स्तर को बनाए रखने के लिए विभिन्न गतिविधियों और स्कूल स्तर की घटनाओं का संचालन करता रहता है.
Source : News Nation Bureau