मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021, MPBSE, MP Board 10th Results, www.mpresults.nic.in

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 : MPBSE 10वीं (SSC–Secondary School Certificate) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Madhya Pradesh Board of Secondary Education-MPBSE) निकालता है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
MP Board 10th Results 2021

MP Board 10th Result 2021( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

MPBSE, Madhya Pradesh (MP) Board (10th) High School Results 2021 : मध्य प्रदेश बोर्ड या MPBSE 10वीं (SSC–Secondary School Certificate) और 12वीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (Madhya Pradesh Board of Secondary Education-MPBSE) घोषित करता है. हर साल लाखों स्टूडेंट माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश (MP Board) में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होते हैं. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम (Madhya Pradesh Board Exam Dates)  घोषित कर दिया गया है. हाईस्कूल यानी 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 15 मई और हायर सेकेंडरी यानी 12वीं की परीक्षा 1 मई से 18 मई के बीच होगी. सुबह आठ बजे से 11 बजे के बीच ये सभी परीक्षाएं सम्पन्न होंगी. शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) और डी.पी.एस.ई. परीक्षाएं (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) 30 अप्रैल से 11 मई के बीच होंगी. नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूक-बधिर दिव्यांग परीक्षार्थियों की परीक्षाएं सामान्य रूप से एक ही दिन एवं समय में संपन्न होंगी. परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है तो भी परीक्षाएं चलती रहेंगी. 

पिछले साल 2020 में कोरोना ने डाला था अड़ंगा
पिछले साल की बात करें तो माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश ने 10वीं की परीक्षा 3 मार्च 2020 से 27 मार्च 2020 और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 के बीच कराने का फैसला लिया था लेकिन कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन से कुछ एग्जाम बाकी रह गए थे. उससे पहले 2019 में 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 26 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. 

पिछले साल लॉकडाउन खुलने के बाद इन विषयों की परीक्षा कराई गईं

10वीं- विशिष्ट भाषा (हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू) और द्वितीय व तृतीय भाषा (सामान्य) - द्वितीय व तृतीय भाषा हिंदी.

12वीं- बायोलॉजी, हायर मैथेमेटिक्स, रसायनशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, शारीरिक शिक्षा, भूगोल, बुक कीपिंग एवं अकाउंटेंसी, व्यावसायिक अर्थशास्त्र, क्रॉप प्रोडक्शन एंड हर्टिक्लचर, एनिमल हस्बेण्ड्री मिल्क ट्रेड एंड पोल्ट्रीफार्मिंग एंड फिसरीज, भारतीय कला का इतिहास, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन, शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य, विज्ञान के तत्व, वोकेशनल कोर्स प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रश्नपत्र.

मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of Madhya Pradesh Board)

State

Exam Name

Exam Date

Exam Result Date*

Madhya Pradesh

MP Board 10th Exam 2021

30 April To 15 May 2021

            ---

MP Board 12th Exam 2021

30 April To 15 May 2021

            ---

 

कैसे चेक करें मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (how to check MP Board 10th result 2021)

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां स्टेप टु स्टेप बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

कहां चेक करें मप्र बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट

मध्‍य प्रदेश बोर्ड 10वीं/12वीं का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर घोषित करेगा. इस साइट पर जाकर आप अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. 

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 की समीक्षा (MP Board 10th result analysis)

  • इस बार (2019) मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) 10वीं की परीक्षा का पासिंग परसेंटेज 61.32 % रहा. 
  • MP Board Results 2019: शासकीय स्कूल का रिज़ल्ट प्राइवट स्कूल से बेहतर
  • शासकीय स्कूल का रिज़ल्ट :- 74.38%
  • Private school :- 69.55%
  • 2019 की 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज 63.69% रहा जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 59.15 रहा.
  • 2019 की दसवीं की परीक्षा की मेरिट लिस्ट में 69 लड़कियां और 75 लड़कों ने जगह बनाई थी. 
  • जबकि 2018 की परीक्षा में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 66.54% रहा जबकि इसके पहले 2017 में केवल 49.9 % छात्र ही पास हुए थे. 
  • 2019 की मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में गगन दीक्षित और आयुष्मान तामरकर ने टॉप किया. दोनों ने ही 499 नंबर्स स्कोर किेए थे. 
  • इस साल 10वीं की परीक्षा के दौरान 754 नकल के मामले दर्ज किए गए. 

MP Board 10th 2019 - List of Toppers

Rank 1 - GAGAN DIXIT - 99.80%
Rank 1 - AYUSHMAN TAMRAKAR - 99.80%
Rank 2 - DEEPENDRA KUMAR AHIRWAR - 99.40%
Rank 3 - KHUSHBOO CHOUBEY - 99.20%
Rank 3 - PRIYANSHU CHOUHAN - 99.20%
Rank 3 - RAJKUMAR SONI - 99.20%
Rank 3 - SAKSHI PATIL - 99.20%

मध्य प्रदेश बोर्ड के बारे में (About MP Board)

MPBSE को 1965 में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम, 1965 के तहत विकसित किया गया था. शिक्षा निकाय, राज्य और उच्च शिक्षा प्रणाली की नीति-संबंधी, प्रशासनिक, संज्ञानात्मक और बौद्धिक दिशा निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार है. बोर्ड मध्य प्रदेश राज्य में इंटरमीडिएट शिक्षा की प्रणाली को विनियमित और पर्यवेक्षण करता है. यह विभिन्न गतिविधियों को निष्पादित करता है और नियंत्रित करता है जिसमें अध्ययन के पाठ्यक्रम तैयार करना, पाठ्यक्रम निर्धारित करना, परीक्षा आयोजित करना, कॉलेजों को संबद्धता प्रदान करना शामिल है. MPBSE अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी शैक्षणिक संस्थानों को दिशा, समर्थन और नेतृत्व भी प्रदान करता है.

Source : News Nation Bureau

MP board 10th Result Madhya Pradesh Board Result MP Board Results
Advertisment
Advertisment
Advertisment