PSEB Punjab Board 10th Result 2023 Live: इंतेजार खत्म... जारी हुआ पंजाब बोर्ड का परिणाम. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज यानि 26 मई 2023 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. बता दें कि पंजाब बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम का पास प्रतिशत 97.54 रहा, वहीं सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 97.76 रहा. मिली जानकारी के मुताबिक निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 97 रहा. इसके अलावा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.46 रहा.
ऐसे देखें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट - pseb.ac.in पर वीजिट करें.
- होम पेज पर 'परिणाम' टैब को सलेक्ट करें.
- 'मैट्रिक परीक्षा परिणाम मार्च 2023' का चयन करें.
- अपना रोल नंबर या नाम दर्ज कर, 'परिणाम खोजें' टैब पर क्लिक करें.
- pseb 10वीं परिणाम 2023 स्क्रीन पर शो हो जाएगा
गौरतलब है कि पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा. ऐसे में इच्छुक छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर पर आसानी से भी चेक कर सकते हैं.
बता दें कि इस साल यानि साल 2023 में पंजाब बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में करीब 3 लाख छात्र शामिल हुए थे. वहीं अगर पिछले साल की बात की जाए तो, साल 2022 में, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 3,11,545 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 3,08,627 छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए थे. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 98.46, जबकि पिछले साल लड़कियों ने 99.34% रहा था. ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2023 पास करने के लिए हर विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है. वहीं पंजाबी, पंजाब इतिहास और संस्कृति के लिए योग्यता अंक 25 है.
वहीं अगर बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट के टॉपर की बात की जाए, तो इस परीक्षा में गगनदीप कौर ने टॉप किया है. उन्हें 650 में से 650 अंक मिले हैं. परीक्षा में शामिल जो भी छात्र टॉपर्स लिस्ट चेक करना चाहते हैं, वे Punjab Board की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर टॉपर्स लिस्ट चेक कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau