पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) के कक्षा 10वीं के नतीजे आज 5 जुलाई, को जारी हो चुके हैं. इससे पहले पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे पहले ही जारी कर चुका है, उसके बाद छात्र बेसब्री से 10 के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन आज वो इंतज़ार खत्म हुआ. पिछले साल पंजाब बोर्ड कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 3,21,384 छात्र उपस्थित हुए थे. पंजाब बोर्ड ने 99.93 पास प्रतिशत दर्ज किया था. ऐसा माना भी जा रहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान टॉपर्स को सम्मानित करके उनको पुरस्कार देंगे. कक्षा 10वीं के सभी छात्र अपने परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं. यहां जानिए अपने रिजल्ट को चेक करने का तरीका.
यह भी पढ़ें- UP Lekhpal Exam 2022: परीक्षा शुल्क से जुड़ी ये अपडेट जान लें, वरना हो जाएगी देर
सभी कक्षा 10वीं के छात्र निम्नलिखित आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे-
सबसे पहले PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
इसके बाद ‘PSEB 10th Result 2022’ पर क्लिक करें.
अब अपना रोल नंबर या जन्म तिथि के साथ नाम दर्ज करें.
अब आपको स्क्रीन पर अपना रिजल्ट दिखाई देगा.
अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट भी ले लें.
यह भी पढ़ें- HPBOSE Class 10 results 2022: 10वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित! यहां मिलेगी पूरी जानकारी
Source : News Nation Bureau