राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) जल्द ही 12वीं और 10वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है. जानकारी के मुताबिक बोर्ड पहले 12वीं का और उसके बाद ही 10वीं परीक्षा के परिणामों का ऐलान कर सकती है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे.
ऐसे देख पाएंगे अपना रिजल्ट-
1. राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रजिस्ट्रेशन डीटेल भरें.
4. अब अपना रिजल्ट देखें.
5. रिजल्ट की एक कॅापी का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें. भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है.
बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने दसवीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से 27 मार्च 2019 तक किया था वहीं बारहवीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 2 अप्रैल 2019 तक किया गया था. वहीं पिछली बार राजस्थान बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का परिणाम 23 मई और दसवीं कक्षा का परिणाम 11 जून को जारी किया था.