RBSE declared 10th result 2021 : राजस्थान के 12 लाख विद्यार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 10वीं में 99.56% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल की तुलना में 18.92% ज्यादा सफल हुए हैं. इनमें से छात्राओं का 99.62 फीसदी तो वहीं, छात्रों का रिजल्ट 99.51 फीसदी रहा है. कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं कराया गया था. विद्यार्थी अपना रिजल्ट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
10वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए 8वीं बोर्ड परीक्षा के अंक, 9वीं कक्षा के अंक और 10वीं कक्षा (इंटर असेसमेंट) में प्रदर्शन के आधार पर हुआ. 8वीं बोर्ड परीक्षा के अंकों को 45 फीसदी, 9वीं कक्षा के अंकों को 25 फीसदी और 10वीं कक्षा के प्रदर्शन को 10 फीसदी वेटेज दिया गया है. कक्षा 10वीं में मार्क्स का निर्धारण विद्यालय विषय समिति की ओर से किया गया. यह समिति ने वर्तमान सत्र में स्माइल, स्माइल-2, आओ घर में सीखें, कक्षा तथा कक्षा शिक्षण में विद्यार्थी की भागीदारी व प्रदर्शन के आधार पर अंक दिए हैं. सत्रांक का अंकभार पहले के सालों की तरह 20 फीसदी रहा है.
CBSE Board 12th Result: 12वीं के नतीजे घोषित, 99.37% छात्र पास, यहां करें चेक
वहीं, सीबीएसई बोर्ड के 12वीं (CBSE 12th Class Result) के लाखों छात्रों का इंतजार आज खत्म हो चुका है. बोर्ड ने रिजल्ट जारी करते हुए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया है. इस साल 12वीं में 99.37% छात्र पास हुए हैं. CBSE Board 12th Result 2021 में इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67% और वहीं छात्रों का 99.13% पास प्रतिशत रहा. दिल्ली रीजन में इस साल 99.84% छात्र पास हुए हैं. यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 6149 छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी. ये परीक्षाएं सितंबर में होंगी. केवल 0.47% छात्रों को कंपार्टमेंट ब्रैकेट में रखा गया है. 65,184 से अधिक छात्रों का परिणाम आज घोषित नहीं किया गया है, 5 अगस्त तक छात्रों को मिलेगा रिजल्ट. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि कई स्कूल या तो गलत डाटा देते हैं या समय पर डाटा जमा नहीं करते हैं.
दिल्ली क्षेत्र का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज हुआ है. इस साल कुल छात्रों में से 99.84% ने सीबीएसई कक्षा 12वीं पास की है. इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37 फीसद रहा. जिसमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.67 फीसद और लड़को का 99.13 फीसद रहा है. छात्र आईवीआरएस (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम) के माध्यम से सीबीएसई 12 वीं परिणाम 2021 की जांच कर सकते हैं. परिणाम की आधिकारिक घोषणा के बाद बस नीचे दिए गए नंबरों को डायल करें और अपना रोल नंबर और जन्म तिथि बताएं - 24300699 (दिल्ली में स्थानीय ग्राहक), 011 - 24300699 (भारत के अन्य हिस्से).
Source : News Nation Bureau