Advertisment

राजस्थान 12वीं के नतीजे में लड़कियों का दबदबा, साइंस से बेहतर रहा कॉमर्स 

rbse rajasthan board 12th result 2022 declared : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल साइंस का रिजल्ट 96.53 प्रतिशत रहा.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
result

rbse 12th result 2022( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

rbse rajasthan board 12th result 2022 declared : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल साइंस का रिजल्ट 96.53 प्रतिशत रहा. साथ ही कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए. एडमिनिस्ट्रेटर एलएन मंत्री बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में रिजल्ट जारी किया गया. बोर्ड का यह परिणाम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है. अगर देखा जाए तो राजस्थान 12वीं के नतीजे में साइंस से ज्यादा कॉमर्स के विद्यार्थियों का पासिंग प्रतिशत रहा है. छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देखकर खुशी से झूम उठे.

यह भी पढ़ें : KK जैसी मौत चाहतीं हैं Sona Mohapatra, जाहिर की ऐसी इच्छा

गौरतलब है कि 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 31 हजार 956 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए. इनमें से 2 लाख 30 हजार 191 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. इनमें 2 लाख 22 हजार 210 स्टूडेंट्स पास हुए. कॉमर्स के लिए 27 हजार 325 स्टूडेंट्स रजिस्टर किए गए थे. इनमें से 27 हजार 13 ने परीक्षा दी. 26 हजार 346 पास हुए.

यह भी पढ़ें : रिया चक्रवर्ती को कोर्ट से मिली राहत, IIFA के लिए विदेश जाने की मिली इजाजत

इस बार भी लड़कियां रहीं आगे

लड़कियों ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया. साइंस में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.57 रहा, जबकि लड़कों का 95.98 प्रतिशत रहा. कॉमर्स में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 98.62 रहा. वहीं, लड़कों का पासिंग प्रतिशत 96.93 फीसदी रहा.

rbse rajasthan board result declared sarkari result 2022 rbse 12th result 2022 rajasthan board 12th result 2022 bser 12th result 2022 rbse 12th science result 2022 rajasthan board 12th science result 2022 rbse 12th result 2022 roll number wise bser 12th r
Advertisment
Advertisment
Advertisment