गुजरात बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट कुछ ही देर में आने वाला है. ऐसे में छात्रों की निगाहें नतीजों पर टिकी हुई हैं. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जारी किए जाएंगे. छात्र अपने एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर और रोल कोड की मदद से गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार परीक्षा में कुल 4.77 लाख छात्रों ने भाग लिया था. परीक्षा 11 मार्च को ली गई थी. अब छात्रों का आज रिजल्ट आएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
क्या है रिजल्ट चेक करने का तरीका?
- रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
- वेबसाइट पर जाते ही रिजल्ट्स का ऑप्शन दिखाई देगा.
- इस ऑप्शन पर जाने के बाद चेक रिजल्ट्स फोर गुजरात बोर्ड एचएससी रिजल्ट्स 2024 के लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन करते रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा
- रिजल्ट चेक करने के बाद आप आसानी से प्रिंट करा सकते हैं
- कितना होता है पासिंग मार्क्स?
यदि कोई छात्र सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करता है तो वह उत्तीर्ण हो जाएगा. अगर ये संख्या कम होगी तो छात्र फेल हो जाएगा। हालांकि, यदि कोई छात्र एक या दो विषयों में फेल हो जाता है तो बोर्ड द्वारा उसे कंपार्टमेंट की सुविधा दी जाती है.
Source : News Nation Bureau