कुछ ही देर में जारी होगा तमिलनाडु 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

तमिलनाडु के 12वीं के नतीजे कुछ ही देर में आने वाले हैं

author-image
Ravi Prashant
New Update
Tamil Nadu 12th Result

तमिलनाडु 12वीं रिजल्ट( Photo Credit : FILE)

Advertisment

तमिलनाडु के 12वीं के नतीजे कुछ ही देर में आने वाले हैं. यह जानकारी खुद तमिलनाडु के सरकारी परीक्षा निदेशालय ने दी है. स्टूडेंट्स के मन में यह सवाल जरूर चल रहा होगा कि अगर रिजल्ट कैसे देखें तो आइए हम आपको सबसे आसान तरीका बताते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको tnresults.nic.in साइट पर जाना होगा. यहां आपको अपना रोल नंबर भरना होगा. इसके बाद रिजल्ट आपके सामने होगा हालांकि इस प्रक्रिया में आपको समय भी लग सकता है. क्योंकि रिजल्ट को लेकर कई लाख स्टूडेंट्स साइट पर विजिट करेंगे, जिससे साइट पर ट्रैफिक रहेगा. ऐसा भी हो सकता है कि साइट बिल्कुल न खुले. ऐसे में आपको धैर्य रखना होगा. कुछ देर इंतजार करने के बाद आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

पिछले साल इतने छात्रों ने दिया था एग्जाम

वहीं, गौर करने वाली बात यह है कि इंटरनेट की स्पीड से कोई समझौता नहीं करना होगा. आपको बता दें कि इस साल सबसे ज्यादा छात्र साइंस के हैं, करीब 5.36 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. जबकि पिछले साल 2022 में 12वीं की परीक्षा में 7 लाख छात्र शामिल हुए थे.

नीट यूजी 2023 का एडमिट कार्ड जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2023 की एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह खबर खास है. अगर आप एडमिट कार्ड नहीं निकाल पा रहे हैं तो हम आपको एक बहुत ही आसान तरीका बताएंगे जिससे आप आसानी से एडमिट कार्ड निकाल सकेंगे. ऐसे समय में छात्र काफी पैनिक हो जाते हैं कि उनका एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो रहा है. इसके लिए उन्हें साइबर कैफे में पैसे देने पड़ते हैं, लेकिन हम जो बताने जा रहे हैं वह बेहद आसान तरीका है. आपको हर स्टेप को स्टेप बाइ स्टेफ फॉलो करना होगा फिर आपका कार्ड आपके हाथ में होगा. 

यह खबर भी पढ़ें- HBSE 10th 12th Result 2023 Declarer: इस डेट को जारी होगा 10वीं और 12वीं का परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक

कैसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड
आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा. यहां से आप एक मिनट में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी रखनी होगी. लॉगिन करते समय आपको इसकी आवश्यकता होगी.

HIGHLIGHTS

  • तमिलनाडु के 12वीं के नतीजे कुछ ही देर में आने वाले हैं
  • आपको tnresults.nic.in साइट पर जाना होगा
  • 2023 की एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है

Source : News Nation Bureau

Viral Video viral news trending news
Advertisment
Advertisment
Advertisment