TBSE Tripura Board 12th Commerce Result 2020, त्रिुपरा बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2020, tripuraresults.nic.in

2019 के त्रिपुरा बोर्ड 10th माध्यमिक (Madhyamik) और इंटरमीडिएट 12th के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsstate.com की 2020 त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना TBSE 12th- Higher Secondary का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
TBSE Tripura Board 12th Commerce Result 2020, त्रिुपरा बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2020, tripuraresults.nic.in

TBSE 12th Commerce Result 2020( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

TBSE 12th HS Result 2020, Tripura Board 12th Commerce Stream Results 2020, TBSE Higher Secondary Result 2019, Tripura 12th Arts, Commerce & Science, tripuraresults.nic.in, Board Result 2020: त्रिपुरा बोर्ड 12वीं या Higher Secondary (Arts, Science and Commerce) परीक्षा का परिणाम, त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) निकालता है.

पिछले साल (2019) में त्रिपुरा बोर्ड (Tripura Board) 12वीं (Arts, Science and Commerce) की परीक्षाएं 01 मार्च से 03 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. जबकि 12वीं या हायर सेकेंडरी के परिणाम 06 जून 2019 को जारी किया गया था. त्रिपुरा बोर्ड 12वीं में आर्ट, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम की परीक्षाएं आयोजित होती है. 

उम्मीद है कि इस बार भी त्रिपुरा बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल के महीने में ही आयोजित की जाएगी. हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से अभी तक कोई भी अपडेट या नोटिफिकेशन नहीं जारी हुआ है.

2019 के त्रिपुरा बोर्ड 10th माध्यमिक (Madhyamik) और इंटरमीडिएट 12th के रिजल्ट्स सबसे पहले News State ने ही दिखाए थे. इस बार भी newsstate.com की 2020 त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट दिखाने की पूरी तैयारी है. छात्रों से अनुरोध है कि इस पेज को बुकमार्क कर लें. आप अपना TBSE 12th- Higher Secondary का रिजल्ट इसी पेज पर चेक कर पाएंगे.

Tripura Board of Secondary Education Result 2020 Details

     Class Or Exam Name                 Exam Date Result Date (Tentative)
 TBSE 10th Madhaymik Exam  Yet To Declare Exam Schedule  08 June 2020 (Tentative)
 TBSE 12th HS All Stream  Yet To Declare Exam Schedule  06 June 2020 (Tentative)

त्रिपुरा बोर्ड 12वीं हायर सेकेंडरी रिजल्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां (Important Updates of Tripura Board)
राज्य – त्रिपुरा बोर्ड (Tripura Board)
परीक्षा का नाम – त्रिपुरा बोर्ड 12वीं (Higher Secondary) बोर्ड परीक्षा
परीक्षा की तारीख – Yet To Declare Exam Schedule
रिजल्ट आने की संभावित तारीख – 06 June 2020 (tentative)

कैसे चेक करें त्रिपुरा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट (How to check Tripura Board Examination result 2020)

त्रिपुरा बोर्ड 12वीं (Higher Secondary or Class 12th) (Arts, Science and Commerce) बोर्ड परीक्षा का आयोजन और परीक्षा का परिणाम, त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) घोषित करेगा. परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि अगर कोई तकनीक खामी के चलते वेबसाइट को खोलने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसी पेज पर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. हम आपको यहां Step-to-Step बता रहे हैं कि कैसे रिजल्ट चेक किया जाता है.

आइये जानते हैं त्रिपुरा बोर्ड रिजल्ट चेक करने के वो Easy Steps-
#Note- हम यहां आपको 2019 के स्टेप्स दिखा रहे हैं. 2020 के परिणाम भी इसी स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकेंगे.
#Step 1. सबसे पहले News State वेबसाइट के बोर्ड परिणाम पेज पर विजिट करें.
#Step 2. बोर्ड परिणाम पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- Click Here (Link will active after result)
#Step 3. आपको रिजल्ट पेज पर त्रिपुरा बोर्ड का रिजल्ट लिंक्स कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
#Step 4. 10वीं या 12वीं में से कोई एक चुने.
#Step 5. आपसे आपका रोल नंबर और कुछ अन्य डिटेल्स मांगा जाएगा.
#Step 6. अपना रोल नंबर डालें और Submit के बटन पर क्लिक करें.
#Step 7. आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.

टीबीएसई कक्षा 12 कला परिणाम -2018 के आंकड़े

पिछले साल, त्रिपुरा कक्षा 12 कला परिणाम 2018 को 8 जून को सुबह 9.30 बजे कक्षा 12 वाणिज्य परिणाम के साथ घोषित किया गया था. त्रिपुरा कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले साल 25,000 से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे और तीनों धाराओं के लिए कुल पास प्रतिशत 78.6% था.

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) के बारे में (About Tripura Board of Secondary Education)

वर्ष 1976 में त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) की स्थापना से पहले, यह पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन था, जिसने त्रिपुरा के उच्च और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को संबद्धता देने के अधिकारों को आरक्षित कर दिया था. 1976 के बाद, त्रिपुरा बोर्ड ने पदभार संभाला और इसकी पहली सार्वजनिक परीक्षाएँ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा <पुरानी प्रणाली> और मध्यम शिक्षा (माध्यमिक परीक्षा) <नई प्रणाली>) एक ही वर्ष में आयोजित की गईं. दो साल बाद 1978 में, त्रिपुरा बोर्ड ने उच्चतर माध्यमिक (+2 चरण) परीक्षा के कार्यान्वयन की शुरुआत की.

पिछले साल, त्रिपुरा कक्षा 12 कला परिणाम 2018 को 8 जून को सुबह 9.30 बजे कक्षा 12 वाणिज्य परिणाम के साथ घोषित किया गया था. त्रिपुरा कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले साल 25,000 से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे और तीनों धाराओं के लिए कुल पास प्रतिशत 78.6% था.

Source : News Nation Bureau

tripura commerce result 2019 tripura board result 2019 tbse 12th commerce result 2019 tbse commerce result 2019 tbse 12th result 2019 commerce tbse class 12th result 2019 tripuraresults tripura board result 2019 class 12
Advertisment
Advertisment
Advertisment