UBSE Uttarakhand Board 10th, 12th Result: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया. इसी के साथ करीब 2 लाख छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया. उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकता है. इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं क्लास में प्रियांशी रावत ने टॉप किया है. जबकि 12वीं में पीयूष खोलिया ने बाजी मारी है. वहीं दसवीं क्लास में इस बार 89.14 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जबकि 12वीं में कुल 82.63 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. बारहवीं में कुल 78.97 प्रतिशत बालक और 85.96 फीसदी बालिकाएं पास हुई हैं.
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court Recruitment: झारखंड हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता
12वीं में पीयूष खोलिया ने किया टॉप
इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने टॉप किया है. दोनों को इंटरमीडिएट परीक्षा में 500 में से 488-488 अंक प्राप्त हुए हैं. यानी उन्होंने 97.60 प्रतिशत अंक मिले हैं.
जबकि यूके बोर्ड की 12वीं क्लास में दूसरे स्थान पर अंशुल नेगी रहे हैं. जिन्हें 500 में से 485 अंक प्राप्त हुए हैं. उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
तीसरे स्थान पर हरीश चंद्र बिजलवान रहे है. उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए. उनका पासिंग प्रतिशत 96 रहा है.
ये भी पढ़ें: नौसेना डॉकयार्ड में नौकरी करने का शानदार मौका, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
ये हैं यूके बोर्ड की दसवीं के टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं यानी हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार प्रियंशी रावत ने टॉप किया है. उन्होंने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. यानी उन्हें शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. जबकि शिवम मलेथा 498 अंक हासिल कर दूसरे स्थान रहे हैं. हालांकि लड़कों के वर्ग में उन्होंने टॉप किया है. उन्होंने 99.60 प्रतिशत अंक मिले हैं. उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं में इस बार कुल 89.14 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस बार हाईस्कूल में लड़कियों प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
उत्तराखंड की दसवीं और 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in/ पर जाएं. यहां 10वीं या 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद यहां नई विंडो ओपन होगी. अब यहां मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, नाम, जन्मतिथि दर्ज कर क्लिक करें. कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर आएगा. जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UPSC: पिता करते हैं मजदूरी, बेटे ने बिना कोचिंग के पास की यूपीएससी परीक्षा