UP Board 12th Result 2022: यूपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी करने के बाद अब 12वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है. यूपी बोर्ड का परिणाम upresults.nic.in व upmsp.edu.in पर देख सकते हैं. बारहवीं की परीक्षा में कुल 85.33 फीसदी छात्र पास हुए. इसमें 90.15 फीसदी छात्राएं और 81.21 फीसदी छात्र पास हुए. बारहवीं की परीक्षा में कुल 22 लाख 37 हजार 578 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें 19 लाख 9 हजार 249 परीक्षार्थी पास हुए. इससे पहले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं की परीक्षा के परिणाम जारी किए. इस साल 88.18 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया है.
बारहवीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने 95.4 फीसदी के साथ पूरे प्रदेश में टॉप किया. वहीं प्रयागराज की अंशिका यादव 95 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रहे. बाराबंकी के योगेश प्रत्यय सिंह 95 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे. इनके अलावा फतेहपुर के बालकृष्ण, प्रयागराज के जिया मिश्रा और कानपुर के प्रखर पाठक 94 प्रतिशत के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे.
इसमें एक बार फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है. यूपी बोर्ड में दसवीं के परीक्षा परीणामों में 91 फीसदी लड़कियां और 85 फीसदी लड़के पास हुए हैं. 10वीं की परीक्षा में कानपुर नगर के प्रिंस पटेल पहले स्थान पर रहे. उन्होंने 97.67 प्रतिशत अंक पाए. यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में दूसरे स्थान पर दो लड़कियां रहीं. वहीं संस्कृति ठाकुर और किरन कुशवाहा ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, कन्नौज के अनिकेत शर्मा तीसरे नंबर पर रहे.
Source : News Nation Bureau