Advertisment

UP Board: 9वीं से 12वीं में एडमिशन के लिए इस दिन से होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें पूरी डेटशीट

यूपी बोर्ड ने साल 2025 में होने वाली परीक्षा की तैयारियां अभी शुरू कर दी है. 9वीं से 11वीं में एडमिशन के लिए 5 अगस्त कर एडमिशन लिए जाएंगे. आगे पूरी डिटेल्स दी गई है.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
UP Board Admission

UP Board Admission ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

UP Board: यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद ही यूपी बोर्ड ने क्लास 9 से 12 तक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के रजिस्ट्रेशन की डेट जारी कर दी है. एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त तक किए जाएंगे. बोर्ड सचिव दिब्यकांच शुक्ल ने नए सत्र की डेटशीट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स को सभी लेटेस्ट अपडेट पता होना चाहिए. सचिव ने बताया कि 10वीं-12वीं की कृषि भाग-एक की परीक्षा में शामिल होने वाले पंजीकृत छात्रों के आवेदन upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे.

आवेदन फिस

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं से प्राप्त एग्जाम फीस 10 अगस्त तक प्रधानाचार्य के पास जमा करा सकेंगे. फीस से संबंधित  सूचना एवं छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर 16 अगस्त तक अपलोड कर दिए जाएंगे. जो स्टूडेंट्स फीस जमा करने में लेट करेंगे वे 10 अगस्त के बाद 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क 16 अगस्त तक जमा होगा. शैक्षिक विवरण 20 अगस्त तक अपलोड किए जा सकेंगे. इसका परीक्षण 21 से 31 अगस्त तक होगा. आवेदन फॉर्म की गलती को एक से 10 सितंबर तक सुधारने का अवसर रहेगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट देखें.

9वीं के लिए आवेदन फीस केवल 50 रु

बोर्ड ने 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं के होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की पूरा प्रोग्राम बता दिया है. हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने वाले और स्क्रूटनी में हाईस्कूल परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा-11 में 20 अगस्त तक ए़डमिशन ले सकेंगे. 9 से 11वीं में रजिस्ट्रेशन के लिए 50 रु रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. अपलोड विवरणों की जांच 26 अगस्त से पांच सितंबर तक होगी. इस एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए 6 सितंबर से 20 सितंबर तक का समय दिया जाएगा. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है.

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

ये भी पढ़ें-NEET UG Re-Exam Result 2024: नीट यूजी री-एग्जाम के नतीजे जारी, ऐसे देखें 813 उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड

ये भी पढ़ें-CUET UG Result 2024 Update: आज जारी होना था सीयूईटी यूजी रिजल्ट, लेकिन अबतक आंसर-की का भी पता नहीं

Source : News Nation Bureau

UP Board UP Board exam UP board pre board exam
Advertisment
Advertisment
Advertisment