UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट इस तारीख तक आने की संभावना

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो गई है. अब कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. जल्द ही बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
UP Board Result 2024

UP Board 2024 Result ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं  समाप्त हो गई हैं. अब स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट के आने का इंतजार है. फिलहाल परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. इस काम को इसी महीने यानी मार्च में ही पूरा होने की संभावना है. इसके बाद जल्द से जल्द रिजल्ट जारी किया जा सकता है. बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच किया गया था. 12 कार्य दिवसों में आयोजित की गई इस परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा की गई थी. जिससे परीक्षा को नकल विहीन कराया जा सके.

ये भी पढ़ें: बिहार के स्कूलों में निकली 46000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, निगेटिव मार्किंग के बिना होगी परीक्षा

55 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन

परीक्षा केंद्रों पर सख्ती के चलते राज्य में लाखों छात्रों ने परीक्षा भी छोड़ दी. आंकड़ों के मुताबिक, इस साल हाईस्कूल के 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 39 हजार 22 छात्रों ने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के चलते अपनी बोर्ड परीक्षा छोड़ दी. बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें हाईस्कूल के 29 लाख 99 हजार 507 छात्र-छात्रा और इंटरमीडिएट के 25 लाख 25 हजार 801 परीक्षार्थी शामिल थे.

ये भी पढ़ें: UPPSC PCS Prelims Postponed: यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा टली, 17 मार्च को होना था एग्जाम

12 दिन में परीक्षा कराकर बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड

बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड ने 12 दिन में बोर्ड परीक्षा संपन्न कराकर इस बार एक रिकॉर्ड बनाया. जबकि पिछले साल यानी 2023 में बोर्ड ने इन परीक्षा को पूरा कराने में 14 दिन का समय लिया था. इस बोर्ड परीक्षा के दौरान कुल 37 फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गए छे. इसके आठ को नकल करते पकड़ा गया था.

कब आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट

बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कर रहा है. कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होगा. इसके लिए बोर्ड ने तैयारियां भी पूरी कर ली है. बोर्ड 31 मार्च तक हर हाल में कॉपियों का मूल्यांक पूरा करना चाहता है. जिससे समय पर रिजल्ट जारी कर दिया जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट अप्रैल के आखिरी में या फिर मई के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि रिजल्ट 25 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: RRB 2024: रेलवे में नौकरी करने का शानदार मौका, 9144 पदों पर निकली भर्ती

UP Board Result UP Board Result 2024 UP Board 12th Result UP Board 10th Result up board 12th results up board 12th result 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment