Madarsa Board Result 2024: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की ओर से वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षा में 88.5 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. परीक्षा में कुल 114723 छात्रों ने हिस्सा लिया था. इनमें से 10 लाख से ज्यादा छात्र सफल हुए हैं. अन्य बोर्ड की तरह मदरसा बोर्ड में भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम चेक कर सकते हैं.
Madarsa Board Result 2024 Direct Link To Check
कैसे चेक करें यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट?
यूपी मदरसा बोर्ड की वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर मौजूद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें, जैसे रोल नंबर आदि, अब सबमिट पर क्लिक करें.
अब आपके स्क्रीन पर मदरसा बोर्ड का रिजल्ट दिखाई देगा.
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं, और भविष्य के लिए संभाल कर रख सकते हैं.
यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड (UPBME) की ओर से मदरसा बोर्ड परीक्षा के जरिए विभिन्न स्तरों पर इस्लामिक ज्ञान दिया जाता है. विभिन्न स्तर की परीक्षा जैसे मौलवी (अरबी में 10वीं), मुंशी (पर्सियन में 10वीं), आलिम (पर्सियन या अरबी में 12वीं), कामिल (पर्सियन या अरबी में प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष या तृतीय वर्ष) और फाजिल (फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर) आयोजित की जाती है. इस साल यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं 13 फरवरी से 21 फरवरी 2024 तक हुई थीं.
इस दिन जारी हुई थी यूपी बोर्ड की परीक्षा
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया गया था. 10वीं परीक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया था. वहीं 12वीं की परीक्षा में शुभम वर्मा ने टॉप किया था. यूपी बोर्ड के महीने बाद मदरसा बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया है. यूपी बोर्ड परीक्षा में 27 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Board 10th Rechecking: बढ़वाने हैं नंबर तो जल्द करें रिचेकिंग के लिए आवेदन, bseronline.in ये रहा लिंक
ये भी पढ़ें-MSRTC Recruitment 2024: यहां निकली इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर सहित कई पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
Source : News Nation Bureau