सीबीएसई बोर्ड ने 10th और 12th ने रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई क्लास 10 का रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट यानी cbseresults.nic.in, cbse.nic.in पर जारी किया है. इस साल परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने 21 लाख से अधिक छात्रों के लिए सीबीएसई कक्षा 10 के रिजल्ट 2023 जारी किए हैं. फाइनल बोर्ड की परीक्षा फरवरी और मार्च महीने में आयोजित की जा चुकी है. इस साल सीबीएसई क्लास 10 के छात्रों का कुल पासिंग प्रतिशत 93.12 है.
वही 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की थीं. इस साल क्लास 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% है. लड़कियों ने इस साल लड़कों को 6% से पीछे छोड़ दिया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68% है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% है.
आखिर क्यों जारी नहीं हुआ टॉपर का नाम?
इन सबके बीच बोर्ड ने इस बार 10वीं और 12वीं की टॉपर लिस्ट की घोषणा नहीं की है. हर कोई कयास लगा रहा है कि किन बच्चों ने टॉप किया है, बोर्ड ने टॉपर की लिस्ट अब तक जारी क्यों नहीं किया. वहीं आपको बता दें कि बोर्ड ने बिना किसी सूचना के आज रिजल्ट भी जारी कर दिया है. जानकारी मिली है कि सीबीएसई ने छात्रों के बीच अस्वास्थ्यकर प्रतिस्पर्धा से बचने के लिए कोई टॉपर सूची जारी नहीं की है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
cbse.gov.in
cbseresults.nic.in
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 चेक करने के 2 तरीके
सीबीएसई की वेबसाइट पर जाएं
- स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट, यानी, cbse.gov.in पर जाना है
- स्टेप 2: Homepage पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर 'रिजल्ट' लिखा होगा
- स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
- स्टेप 4: 'सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट 2023
- स्टेप 5: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
- स्टेप 6: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें
- स्टेप 7: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें
डिजीलॉकर की जांच के लिए कदम
- स्टेप 1: ऐप या वेबसाइट के जरिए डिजिलॉकर में लॉग इन करें
- स्टेप 2: 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' पर क्लिक करें
- स्टेप 3: 'सीबीएसई कक्षा 12 रिजल्ट 2023' चुनें
- स्टेप 4: सीबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए लॉग इन करें
- स्टेप 5: आपका सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 प्रदर्शित किया जाएगा
- स्टेप 6: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें
Source : News Nation Bureau