Advertisment

BPSC ने जारी किया 69th सीसीई परीक्षा का इंटरव्यू का शेड्यूल, यहां देखें अपने इंटरव्यू का दिन

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार, BPSC 69वीं CCE इंटरव्यू 15 से 30 अक्टूबर तक चलेगा. इंटरव्यू दो पालियों में आयोजित किया जाएगा.

Advertisment
author-image
Priya Gupta
New Update
bpsc

photo-social Media

Advertisment

BPSC 69th CCE interview Schedule: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. कार्यक्रम के अनुसार, BPSC 69वीं CCE इंटरव्यू 15 से 30 अक्टूबर तक चलेगा. इंटरव्यू दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. शिफ्ट 1 सुबह 10:30 बजे और शिफ्ट 2 दोपहर 2:30 बजे शुरू होगी. ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, प्री परीक्षा और मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदावार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना इंटरव्यू शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

Advertisment

भर्ती अभियान में कुल 475 रिक्तियों को भरना है. BPSC उम्मीदवारों के व्यक्तित्व, संचार कौशल और विषय ज्ञान का आकलन करने के लिए इंटरव्यू आयोजित करता है. BPSC 69वें CCE साक्षात्कार में कुल 120 अंक होंगे. आयोग ने BPSC 70वीं CCE परीक्षा के लिए परीक्षा नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है. BPSC 70वीं CCE के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है और आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है.

हालिया अधिसूचना के अनुसार, BPSC 70वीं CCE परीक्षा बिहार सरकार के कई विभागों में कुल 1,957 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी. यह पहले घोषित 1,929 रिक्तियों से वृद्धि को दर्शाता है. 

70वीं बीपीएससी के जरिए इन पदों पर होगी भर्ती

Advertisment
  • अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता (बिहार प्रशासनिक सेवा) : 200 पद
  • पुलिस उपाधीक्षक (बिहार पुलिस सेवा) : 136 पद
  • सहायक राज्य कर आयुक्त (बिहार वित्त सेवा) : 168 पद
  • विभिन्न विभागों में पदों की संख्या : 174 पद
  • ग्रामीण विकास पदाधिकारी (बिहार ग्रामीण विकास सेवा) : 393 पद
  • राजस्व पदाधिकारी (बिहार राजस्व सेवा) : 287 पद
  • आपूर्ति निरीक्षक (बिहार आपूर्ति सेवा) : 233 पद
  • प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग) : 125 पद
  • विभिन्न विभागों में पदों के लिए संख्या : 213 पद
  • ब्लॉक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) : 28 पद
  • कुल पदों की संख्या : 1957
sarkari naukri BPSC 69th BPSC exam 67th BPSC bihar bpsc
Advertisment
Advertisment