BPSC: BPSC द्वारा जारी किए गए ये परिणाम उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने 6 दिसंबर को शुक्रवार को एक साथ कई परीक्षाओं के नतीजे जारी किए हैं. बीपीएससी ने माध्यमिक शिक्षक/उच्च माध्यमिक शिक्षक, प्राचार्य/उप प्राचार्य, सिमुलतला आवासीय विद्यालय भर्ती के लिए प्री प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा बीपीएससी ने असिस्टेंट आर्किटेक परीक्षा के अंतर्गत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट भी जारी कर दी है.
इन परीक्षाओं के नतीजे हुए घोषित
माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के भी नतीजे जारी किए गए हैं. ये परीक्षा 16 अगस्त 2024 को आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में कुल 233 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इनमें से 103 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. सफल उम्मीदवार अब मेन्स (लिखित) परीक्षा में शामिल होंगे. मेन्स परीक्षा की तारीख और अन्य जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भरना अनिवार्य होगा.
प्राचार्य/उप प्राचार्य भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी किए गए हैं. इस परीक्षा में कुल 13 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इनमें से 4 उम्मीदवारों को सफलता मिली है. सफल उम्मीदवारों को भी मेन्स (लिखित) परीक्षा में भाग लेना होगा. मेन्स परीक्षा की जानकारी आयोग द्वारा अलग से जारी की जाएगी.
सहायक वास्तुविद् (असिस्टेंट आर्किटेक्ट) भर्ती परीक्षा के नतीजे भी जारी कर दिए है. इस परीक्षा को 18 जुलाई को आयोजित किया गया था. इस परीक्षा के तहत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 103 उम्मीदवारों की प्रोविजनल लिस्ट जारी की गई है. डॉक्यूमेंट के बाद फाइनल सलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी.
सफल उम्मीदवारों को समय पर मेन्स परीक्षा या दस्तावेज़ सत्यापन के लिए तैयार रहना चाहिए. दस्तावेज सत्यापन के दौरान सभी जरूरी प्रमाणपत्र साथ लेकर जाएं. आगे की प्रक्रिया के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नजर बनाए रखें.
ये भी पढ़ें-BPSC 70th Exam 2024: नहीं होगा बीपीएससी 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन, आयोग ने जारी किया नोटिस
ये भी पढ़ें-इंडिया के इन टॉप 10 फैशन डिजाइनिंग कॉलेज स कर लिया कोर्स तो लाइफ हो जाएगी सेट
ये भी पढ़ें-Big Decision: मोदी सरकार ने खोला सौगातों का पिटारा, किए ये बड़े ऐलान, जानकर खुशी से खिल उठेगा चेहरा!