BPSC Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 70वीं संयुक्त परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. अब लाखों उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. कई लोगों को तो इस बात का भी डर है कि एडमिट कार्ड आने में किसी तरह की कोई गड़बड़ न हो. हालांकि एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो चुका है. बीपीएससी ने एडमिट कार्ड को लेकर नोटिस जारी कर दी है, जिन्होंने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वे बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
बीपीएससी ने एडमिट कार्ड को लेकर पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. 13 दिसंबर को परीक्षा होने वाली है. आखिरी दिनों का इंतजार न करें वक्त रहते अपने एडमिट का डाउनलोड कर लें. एग्जाम में एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक सरकारी आईडी प्रूव ले जाने की जरूरत है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर लिखे सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
BPSC Admit Card: ऐसे करें बीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड
बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर मौजूद ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉगिन आईडी दर्ज करें, पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
बीपीएससी की 70वीं पीसीएस परीक्षा 13 दिसंबर को होने वाली है. इस परीक्षा में बिहार सहित अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं.इस बार इस भर्ती के जरिए 2000 से अधिक पदों को भरा जाएगा. बीपीएससी के इतिहास में ये अबतक की सबसे बड़ी भर्ती होने वाली है.
ये भी पढ़ें-एक बार नहीं दो बार पास की UPSC की परीक्षा, किसी के लिए एक बार भी पास करना मुश्किल, जानिए पढ़ने का सही तरीका
ये भी पढ़ें-NSC Recruitment 2024: राष्ट्रीय बीज निगम में निकली इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई