BSPHCL Vacancy 2024: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. बिहार की बिजली कंपनियों में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन की प्रक्रिया 1 अक्तूबर से शुरू हो चुकी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर भरे जा रहे हैं. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 4016 पदों को भरा जाएगा. इस वैकेंसी के लिए पहले भी आवेदन शुरू हो चुके हैं, जिन्होंने जून-जुलाई में आवेदन कर लिया है उन्हें आवेदन करने की जरूरत नहीं है.
इन पदों के लिए होनी चाहिए ये योग्यता
आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपने पद और उसकी योग्यता जरूर जाननी चाहिए.तकनीशियन ग्रेड थ्री के पद 2156 है. इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को 10वीं पास एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो 18 वर्ष से 37 वर्ष होनी चाहिए.
कॉरेस्पांडेस क्लर्क के पदों के लिए उम्मीदवारों के लिए किसी भी विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए. कॉरेस्पांडेस क्लर्क के पदों को 150 से बढ़कर 806 पद कर दिया गया है. इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष होनी चाहिए.
जूनियर अकाउंट्स क्लर्क के पदों को बढ़ाकर 300 पद से बढ़कर 740 हुए हैं. इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों को कॉमर्स में ग्रजुएट होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों की उम्र सीमा 18 साल से 37 साल होनी चाहिए.
स्टोर असिस्टेंट के पद के लिए 80 से बढ़कर 115 पद कर दिए गए हैं. इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष होनी चाहिए.
जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेईई जीटीओ -113 पद
योग्यता - इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
आयु सीमा - 18 वर्ष से 37 वर्ष
असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (जीटीओ) -86 पद हुए
योग्यता - कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बीए या बीटेक इ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग.बीसी ईबीसी को पांच फीसदी अंकों की छूट.एससी एसटी को 10 फीसदी.
आयु सीमा - 21 वर्ष से 37 वर्ष.
ये भी पढ़ें-Google में विंटर इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, जानें कौन कर सकता है एप्लाई
ये भी पढ़ें-दिहाड़ी मजदूर के बेटे को सुप्रीम कोर्ट ने दिलाई IIT धनबाद में एडमिशन, अतुल ने लड़ी अपनी हक की लड़ाई