Career Tips: 12वीं पास करने के बाद हाय एजुकेशन के लिए सही कॉलेज या कोर्स में एडमिशन लेना एक चुनौती है. क्योंकि आपका एक गलत फैसला आपकी लाइफ बर्बाद कर सकता है. तकनीकी प्रगति तेजी से हो रही है, जिससे करियर के ऑप्शन, कोर्सेज और नौकरी के बाजार में भी बदलाव आ रहे हैं. कुछ कोर्सेज की मांग कम हो गई है, और अनुमान है कि आने वाले वर्षों में ये पूरी तरह से खत्म भी हो सकते हैं. ऐसे में कुछ कोर्सेस को चुनने से पहले उसके बारे में जान लें.
सही कोर्स का चयन करें
12वीं के बाद सही कोर्स में दाखिला लेना जरूरी है. अगर आप किसी ऐसे कोर्स को चुनते हैं जिसका भविष्य में डिमांड हो नहीं तो आपकी पूरी पढ़ाई व्यर्थ हो जाएगी. आजकल शिक्षा महंगी हो गई है, और फीस भरना लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसीलिए गलत कोर्स में दाखिला लेकर अपने भविष्य को दांव पर लगाना समझदारी नहीं है.
आर्ट्स स्ट्रीम के कोर्स को लेकर क्या है फ्यूचर मे संभावनाए
इतिहास, राजनीति विज्ञान, और समाजशास्त्र जैसे कोर्स पहले काफी लोकप्रिय थे, लेकिन हाल के वर्षों में इनकी मांग में गिरावट आई है. ये थ्योरिटिकल विषय हैं, लेकिन असल जीवन में इनकी उपयोगिता कम होती जा रही है. इसलिए, इन विषयों में दाखिला लेने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके पास इनके भविष्य के लिए संभावनाएं हैं.
साइंस और मैथ के कोर्स
साइंस और मैथ हमेशा से ट्रेंडिंग स्ट्रीम्स रहे हैं, लेकिन इनमें भी कुछ कोर्स अपनी पहचान खो रहे हैं. जैसे जियोलॉजी या मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स के कोर्स में नौकरी मिलना अब इतना आसान नहीं है. इस क्षेत्र में काम कर रहे पेशेवर भी रोजगार की तलाश में परेशान हो रहे हैं.अगर आप इन विषयों में गहराई से रुचि नहीं रखते या रिसर्च नहीं करना चाहते, तो इनकोर्सेज में समय बर्बाद करने से बचें.
इंजीनियरिंग के पुराने कोर्स: आउट ऑफ फोकस
इंजीनियरिंग में करियर के कई ऑप्शन होते हैं, लेकिन तकनीक के विकास के चलते कुछ पुराने कोर्स अब उतने काम के नहीं रहे. जैसे प्लास्टिक इंजीनियरिंग या पेपर टेक्नोलॉजी जैसे कोर्सेज के बाद नौकरी पाना मुश्किल हो सकता है. प्रिंट टेक्नोलॉजी में भी प्रोफेशनल्स की मांग में कमी आई है. इसलिए, बेहतर ऑप्शन यह है कि आप एआई और मशीन लर्निंग जैसे नए और ट्रेंडिंग इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लें.
ये भी पढ़ें-Exam Tips: लास्ट मिनट पर बोर्ड एग्जाम के लिए कितने घंटे पढ़ें,अच्छे नंबर लाने के लिए जरूर करें इसे फॉलो