Advertisment

After 12th Career Options: 12वीं के बाद करियर चुनने में हो रही है परेशानी तो ये जानकारी है जरूरी 

After 12th Career Options: 12वीं कक्षा पास करना एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है, क्योंकि इसके बाद छात्रों को अपने भविष्य के लिए करियर का चुनाव करना होता है. यहाँ कुछ ज़रूरी बातें बताई गई हैं जो आपको 12वीं के बाद कैरियर चुनने में मदद कर सकती हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
After 12th Career Options

After 12th Career Options( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

After 12th Career Options: 12वीं के बाद करियर चुनना एक अहम फैसला होता है. आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प आपकी रुचि (Interest), योग्यता (Skills) और भविष्य के लक्ष्यों पर निर्भर करता है. 12वीं के बाद के कुछ पॉपुलर करियर ऑप्शन है जिन्हें आप अपनी स्ट्रीम (Science, Commerce, Arts) के आधार पर चुन सकते हैं. 12वीं कक्षा के पास होने के बाद, विद्यार्थियों के पास कई विकल्प होते हैं. ये ऐसा समय  होता है जब ज्यादातर स्टूडेंट इस बात को लेकर परेशान होते हैं कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. आसपास को दोस्त रिश्तेदार उन्हें लाख सलाह देते हैं. लेकिन आपके लिए क्या बेस्ट है वो आपसे ज्यादा अच्छा और दूसरा कोई नहीं समझ सकता. आप अपने करियर के बारे में क्या सोचते हैं उसे ध्यान में रखकर ही आगे किसी कोर्स में एडमिशन लें. 

विज्ञान (Science)  के छात्रों के लिए:

इंजीनियरिंग (Engineering): इंजीनियरिंग विभिन्न क्षेत्रों जैसे कंप्यूटर, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद किया जा सकता है.

मेडिकल (Medical): एमबीबीएस की डिग्री लेकर डॉक्टर बनें या फिर डेंटिस्ट्री, फार्मास्युटिकल साइंस आदि जैसे क्षेत्रों में जा सकते हैं.

रिसर्च (Research): विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री लेकर शोध के क्षेत्र में जा सकते हैं.

डेटा साइंस (Data Science): आज के डिजिटल युग में डेटा साइंस की मांग काफी बढ़ रही है. आप इस क्षेत्र में स्नातक या परास्नातक की डिग्री लेकर अपना करियर बना सकते हैं.

कॉमर्स (Commerce) के छात्रों के लिए:

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Business Administration - BBA): यह डिग्री आपको बिजनेस मैनेजमेंट की शुरुआती जानकारी देती है. इसके बाद आप MBA करके किसी कंपनी में मैनेजमेंट की भूमिका निभा सकते हैं.

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA): कॉमर्स के छात्र चार्टर्ड अकाउंटेंसी का कोर्स कर सकते हैं. सीए बनने के बाद आप अपना खुद का फर्म खोल सकते हैं या किसी कंपनी में जॉब कर सकते हैं.

बैंकिंग (Banking): बैंकिंग क्षेत्र में कई सरकारी और निजी नौकरियां उपलब्ध हैं. आप इसके लिए स्नातक की डिग्री हासिल कर सकते हैं.

इन्वेस्टमेंट बैंकिंग (Investment Banking): यह क्षेत्र शेयर बाजार और फाइनेंस से जुड़ा हुआ है. इसमें अच्छा करियर बनाने के लिए आपको CFA या FRM जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने की जरूरत हो सकती है.

कला (Arts) के छात्रों के लिए:

डिजाइन (Design): आज के समय में ग्राफिक डिजाइन, वेब डिजाइन, फैशन डिजाइन आदि क्षेत्रों में काफी डिमांड है. आप इन क्षेत्रों में कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं.

मीडिया और मनोरंजन (Media & Entertainment): अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करके आप मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में जा सकते हैं. इसमें फिल्म निर्माण, पत्रकारिता, विज्ञापन आदि जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

शिक्षण (Teaching): 12वीं के बाद बीएड की डिग्री लेकर आप शिक्षक बन सकते हैं.

कानून (Law): कानून की डिग्री हासिल कर के आप वकील या जज बन सकते हैं.

इसके अलावा डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) का कोर्स करके आप किसी कंपनी के ऑनलाइन प्रमोशन का जिम्मा संभाल सकते हैं. कंटेंट राइटिंग (Content Writing) में करियर बना सकते हैं. अगर आपकी लेखन शैली अच्छी है तो आप कंटेंट राइटर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं. एंटरप्रेन्योर (Entrepreneur) भी बेस्ट है. अपने खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उद्यमिता (Entrepreneurship) का रास्ता चुन सकते हैं. 12वीं के बाद आपके लिए कई और भी रास्ते खुले हैं. अपने जुनून को पहचानें, अपनी क्षमताओं को आज़माएं और  अपने लिए सही करियर का चुनाव करें.

ये भी पढ़ें: KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय में पहली से 12वीं तक प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

Source : News Nation Bureau

career option career Career Tips After 12th Career Options
Advertisment
Advertisment
Advertisment