Budget 2024: बजट सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से शुरू हो गई है. कल यानी 23 को जुलाई पूर्ण बजट संसद में पेश किया जाएगा. बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया है. जिसमें साल 2023-24 यानी पिछले साल के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की एक समीक्षा की जाती है. या कह सकते हैं पूरा साल की भारतीय अर्थव्यवस्था में ग्रोथ की समीक्षा की वार्षिक रिपोर्ट होती है. इसमे हर क्षेत्र की जानकारी दी जाती है, पिछले साल क्या-क्या काम किए गए और ग्रोथ रेट कैसा रहा और आने वाले समय में क्या संभावनाए हैं. इसके अलावा आने वाले वित्त वर्ष का लेखा-जोखा भी प्रदान करता है
क्या 78 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के देखरेख में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग इसे तैयार करता है.आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पहले लोकसभा फिर राज्यसभा में पास किया जाता है. इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि बढ़ती वर्कफोर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए इंडियन इकोनॉमी को नॉन-एग्रीकल्चर सेक्टर में 2030 तक सलाना औसतन लगभग 78.5 लाख नौकरियां लाने की जरूरत है. मतलब ये कि अगर इकोनॉमी की ग्रोथ बरकरार रखनी है तो एवरेज में 78 लाख लोगों को रोजगार देने होंगे, जिससे डिमांड और सप्लाई में कमी नहीं आएगी और संतुलन बना रहेगा.
देश की इकोनॉमी बेहतर स्थति में है
वित्त मंत्री ने कहा है कि इकोनॉमिक सर्वे पेश करते हुए कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 का इकोनॉमिक सर्वे है. इसमें GDP, इंफ्लेशन, रोजगार, रोजगार, फिस्कल डेफिसिट समेत कई आंकड़ों को शामिल किया जाता है. उन्होंने कहा है कि देश की इकोनॉमी बेहतर स्थति में है. इस समय जहां दुनिया जियो पॉलिटिकल टेंशन का सामना कर रही है. वहीं भारत की स्थित बेहतर हो रही है.
निर्मला सीतारमण ने इकोनॉमिक सर्वे पेश करते हुए कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष में देश की ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी से लेकर 7 फीसदी पर रह सकती है.जबकि बीते साल में देश की ग्रोथ रेट 8.2 फिसदी देखने को मिली थी. RBI का अनुमान 7.2 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-'पापा मैं CA बन गई', अपने सपने को पूरा करने के बाद... पिता के गले लगकर रोईं अमिता, भावुक कर देगा आपको ये वीडियो
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau