आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश में बेरोजगार बैठे युवकों को नौकरी देने की कवायद शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (UPSRTC) ने कंडक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 11 अप्रैल, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक को देश के किसी भी बोर्ड या संस्थान से 5वीं, 8वीं या 10वीं पास होना चाहिए। इन पदों पर नियुक्ति के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सब इंस्पेक्टर की भर्तियों को किया निरस्त, चार हजार से ज्यादा पदों पर होनी थी भर्ती
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन के लिए योग्य अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसके बाद उन्हे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा इन परीक्षाओं मे किए गये उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा।
ऐसे करें आवेदन
UPSRTC में कंडक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी UPSRTC की वेबसाइट http://ayushicomputers.org/ पर लॉग-इन कर 11 अप्रैल, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए यहां क्लिक करें।
पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर शेख हसीना को लेने पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट, चार दिनों के दौरै पर भारत आई है बांग्लादेश की पीएम
Source : News Nation Bureau