Advertisment

Career Option: आर्ट्स से 12वीं करने वालों के पास है बहुत सारे करियर ऑप्शन, मिलती है लाखों में सैलरी

क्या आपने या फिर आपके भाई-बहन या आपके किसी फ्रेंड ने अभी अभी 12वीं की हैं. अब वो कन्फयूज हैं कि उसे कौनसा कोर्स करना हैं. तो ये आर्टिकल आपके लिए है. आप 12वीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम में क्या करें ये कन्फयूजन अब आपकी दूर हो जाएगी. 

author-image
Publive Team
New Update
12वीं के बाद आर्ट्स में करियर ऑप्शन

12वीं के बाद आर्ट्स में करियर ऑप्शन( Photo Credit : Social Media )

Career Option:  12वीं में आर्ट्स स्ट्रीम वालों के लिए कई करियर ऑप्शन है, पहले का टाइम था. जब आर्ट्स स्ट्रीम वाले बच्चों के पास ज्यादा करियर ऑप्शन नहीं होते थे. लेकिन आज के टाइम में आर्ट्स स्ट्रीम वालों के पास ऑप्शन की कमी नहीं होती. वहीं काफी सारे स्टूडेंट्स काफी कन्फयूज रहते हैं कि कौन सा कोर्स उनके लिए बेस्ट हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे करियर ऑप्शन बताएंगे. जो कि आपके लिए बेस्ट हैं. अभी 12वीं के एड्मिशन शुरू हो गई है. तो वहीं बच्चे भी कन्फयूज हैं कि क्या करना है. 

Advertisment

12वीं के बाद कौन का करियर चुने 

अगर आपका इंटरेस्ट मनोविज्ञान यानी की (Psychology) में है. तो ये आपके लिए एक बहुत ही अच्छा करियर ऑप्शन हैं. आप इस करियर में हेल्थ, क्लिनिकल, काउंसलिंग, न्यूरो, और फोरेंसिक तक के ऑप्शन हैं. 

इसमें सबसे पहले आप मनोवैज्ञानिक यानी कि Psychologist बन सकते हैं. आप मनोचिकित्सक यानी कि Psychotherapist भी बन सकत है. आज कल ज्यादातर लोगों को काउंसलर(Counselor) की बहुत ही ज्यादा जरुरत होती है. आप इस काउंसलर भी बन सकते हैं. आप मनोविज्ञान में 4.5 लाख रुपये प्रति साल कमा सकते हैं. 

Advertisment

इसके बाद आप बीए इन सोशियोलॉजी (BA In Sociology) कर सकते हैं. इस कोर्स से आप असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं. इसके अलावा आप अध्यापक, प्राइमरी स्कूल टीचर, मैनेजमेंट कंसलटेंट, HR,और ग्राफिक डिजाइनर भी बन सकते हैं. इस कोर्स में आप सालाना 2 से 4.5 लाख रुपये कमा सकते है. 

आप ​​बीए इन इकोनॉमिक्स ​​(BA In Economics) भी कर सकते हैं. इस कोर्स से आप सरकारी या निजी बैंक में नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा आप वित्त, बैंकिंग क्षेत्र और व्यापार बाजार में भी नौकरी कर सकते हो. इसमें आपकी सालाना सैलरी 3 से 4.5 लाख रुपये हो सकती हैं. 

आप बीए-एलएलबी (BA LLB) भी कर सकते हैं. इसमें आप कानूनी सलाहकार, कानूनी प्रबंधक और साथ ही आप लॉयर बन सकते हैं. इसमें आपकी सैलरी 3 से 6 लाख रुपये रहेगी. 

Advertisment

अगर आपका इंटरेस्ट आर्ट्स में हैं तो आप बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) कर सकते हैं. इसमें आप पेंटिंग, मूर्ति बनाना, रंग मंच, और डिजाइन कर सकते है. इनकी ज्यादा जॉब टीवी, फिल्म स्टूडियो, डिजाइन फर्म में होती है. इसके अलावा बात करें सैलरी की तो इसमें आपकी शुरुआती सैलरी 2 से 9 लाख रुपये हैं. 

ये भी पढ़ें-NEET Counselling Postponed: नीट यूजी की काउंसलिंग स्थगित, जल्द नई तारीख का होगा ऐलान

Source : News Nation Bureau

career
Advertisment
Advertisment