Career Option: कॉमर्स स्ट्रीम वाले 12वीं के बाद करें ये कोर्स, कमाएं नाम और पैसा

12वीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम वालों के पास अच्छे करियर ऑप्शन होते है. अब आपके पास बैचलर ऑफ कॉमर्स के अलावा भी काफी सारे ऑप्शन है. जिनसे आप अपने नाम के साथ एक अच्छी सैलरी भी ले सकते हैं. 

author-image
Publive Team
New Update
12वीं के बाद कॉमर्स में करियर ऑप्शन

12वीं के बाद कॉमर्स में करियर ऑप्शन ( Photo Credit : Social Media )

Advertisment

आप 12वीं में कोई भी स्ट्रीम लें लें. हर स्ट्रीम में करियर ऑप्शन मौजूद होते है. आप 12वीं के बाद काफी सारे कोर्स कर सकते हैं. जिसमें आप एक बहुत ही अच्छी सैलरी ले सकते हैं. वहीं हर स्टूडेंट्स के दिमाग में जैसे ही 12वीं के एग्जाम होते है. सबसे पहला सवाल आता है कि अब आगे क्या कोर्स करना है. साथ ही जो कोर्स हम करेंगे क्या वो अच्छा होगा या नहीं. आज के टाइम में करियर ऑप्शन में कोई कमी नहीं है. भरपूर करियर ऑप्शन है. बस पता ये करना है कि कौनसा कोर्स आपके लिए फायदेमंद है. वहीं थोड़े टाइम में कॉलेज में एड्मिशन शुरु हो जाऐंगे. वहीं जैसे ही कॉलेज के एड्मिशन की बात आ रही है. वैसे ही बच्चों की टेंशन भी शुरु हो गई है. कि क्या कोर्स चूज करें क्या नहीं. साथ ही बच्चों के माता- पिता की भी टेंशन बढ़ गई है.

ये  कोर्स अपनाएं 

आप ग्रेजुएशन की जगह सीए यानी चार्टेड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) भी कर सकते हैं. यह कोर्स 5 साल का होता है. इस कोर्स में आपको फाइनेंशियल डेटा मेनेज करना, बैलेंस शीट मेंटेन करना होता है. इस कोर्स से आप सालाना 76 लाख रुपये कमा सकते हो. 

आप कंपनी सचिव (Company Secretary) का भी कोर्स कर सकते हैं. इसमें आपको कंपनी के लीगल, फाइनेंशियल और सरकारी नियमों पर सुझाव देना होता है. इसका पैकेज 6 से 11 लाख रुपये है. 

इसके अलावा आप बीसीए आईटी एंड सॉफ्टवेयर (BCA In IT and Software) का कोर्स भी कर सकते हैं. इस कोर्स में आप डेटाबेस सिस्टम, कंप्यूटर नेटवर्क और डेटा सीखते हैं. यह कोर्स 3 साल का होता है. इस कोर्स में आप सालाना 3.7 लाख रुपये कमा सकते हैं. 

आप बीकॉम पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन (B.Com Tourism & Travel Management) कोर्स भी कर सकते हैं. इस कोर्स में आप कॉर्पोरेट अकाउंटिंग, होटल प्रबंधन,पर्यावरण पर्यटन जैसी बहुत सी चीज सीखेंगे. यह कोर्स 3 साल का है. इस कोर्स में आपको सैलरी 2 से 6 लाख तक मिलेगी. 

आप बैचलर ऑफ अकाउंटिंग एंड फाइनेंस (Bachelor of Accounting and Finance) कोर्स भी कर सकते हैं. इसमें आप ऑडिट मैनेजर के रुप में करियर बना सकते हैं. इस कोर्स में आप 7 से 8 लाख रुपये कमा सकते हैं. यह कोर्स भी 3 साल का होता है. 

Source : News Nation Bureau

career
Advertisment
Advertisment
Advertisment