Career Option: आजकल के युवा इस ग्लैमरस करियर की तरफ अट्रैक्ट हो रहे हैं. हर किसी का इंटरेस्ट मीडिया इंडस्ट्री की तरफ हो रहा है. हर कोई अंजना ओम कश्यप और श्वेता सिंह की तरह एंकर ही बनना चाहता है. पत्रकारिता का कोर्स काफी ही ग्लैमरस माना जाता है. टीवी में ऐसे बहुत से एंकर हैं जिन्हें सेलेब्रिटी की तरह ट्रीट किया जाता है. जिन्हें देखकर काफी सारे युवाओं का सपना एंकर बनना बन गया हैं. न्यूज एंकर बनने के लिए सबसे पहले तो आपको अच्छा बोलना आना चाहिए. इसके लिए आपकी स्किल ज्यादा जरूरी हैं. वहीं न्यूज एंकर बनने के लिए आपके अंदर बोलने की स्किल होनी चाहिए. इसके साथ ही आप के अंदर सामने वाले को अपनी बात समझाने की कला होनी चाहिए. इसके साथ ही आपकी पर्सनालिटी भी अच्छी होनी जरूरी है. सबसे पहले आपको डेस्क पर काम करना पड़ता हैं. एंकर बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है.
रिपोर्टर और एंकर में फर्क
एंकर आमतौर पर टीवी पर न्यूज प्रेजेंट करता है. न्यूज एंकर स्टूडियो में काम करते हैं. और रिपोर्टर फिल्ड में काम करता है. लेकिन कभी कभी एंकर फील्ड में भी काम करते हैं. आपको एंकर बनने से पहले डेस्क पर काम करना पड़ेगा. इसके साथ ही आपको न्यूज लिखने की और पढ़ने की भी समझ होनी चाहिए. इसके अलावा आपको टेलीप्रॉम्प्टर का भी समझ होनी चाहिए.
कैसे बने न्यूज एंकर
न्यूज एंकर बनने के लिए आपको 12वीं के बाद जर्नलिज्म(Journalism)या मास क्मयुनिकेशन(Mass Communication)भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसी क्षेत्र में आप मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन भी कर सकते हैं. साथ ही आप डिप्लोमा भी कर सकते हो. आप किसी अच्छी जगह से इंटर्नशिप भी कर सकते हैं.
इन कॉलेज से कर सकते हैं कोर्स
आईआईएमसी
जेएनयू-ईई
आईपीयू-सीईटी
एएमयू-ईई
सीयूईटी
डीयू-जेएटी
न्यूज एंकर बनने के लिए चाहिए ये स्किल
अच्छा कम्युनिकेशन स्किल्स
कॉन्फिडेंट रहें
देश के जरूरी मुद्दों की जानकारी होनी चाहिए
सहनशक्ति और धैर्य जरूरी
इतनी मिलती है सैलरी
एंकर और रिपोर्टर की स्टार्टिंग सैलरी 30 से 35 हजार तक होती है. वहीं जैसे जैसे आप अच्छे एंकर और रिपोर्टर बनेंगे तो आपकी सैलरी लाखों तक पहुंच जाएगी.
Career Option: खाना बनाने के शौकीन, बना सकते हैं एक शानदार करियर, मिलेगी सेलेब वाली फैन फॉलोइंग
Source : News Nation Bureau