Career as Foreign Langauge Expert: Globalization और Business का जमाना है और दुनिया काफी छोटी हो गई है. सारे देश एक दूसरे के साथ बिजनेस कर रहे हैं. हर देश दूसरे देश को एक बाजार के तौर पर देख रहा है. ऐसे में सभी
देश एक दूसरे के साथ अच्छे संबंध बनाने में लगे हुए हैं. अब जब एक देश दूसरे के साथ आएगा तो फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट (Foreign language Expert) की जरूरत तो पडे़गी ही. जैसे-जैसे देश दुनिया के दूसरों कोनों में बाजार बनाने की कोशिश कर रहे हैं वैसे वैसे इस प्रोफेशन की मांग भी बढ़ती जा रही है.
वहीं फॉरेन लैंग्वेज सीखने वाले युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. आजकल युवाओं में भी ट्रेंड है कि वो एक से ज्यादा लैंग्वेज की जानकारी रखते हैं क्योंकि आज के युवा जानते हैं कि अगर उन्हें अच्छी कंपनी में जॉब करनी है तो खुद को और अधिक बेहतर बनाने और एक से अधिक लैंग्वेज की जानकारी भी होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Career Guidance: Public Relation में बना सकते हैं शानदार करियर, यहां पढ़ें पूरी detail
युवा हिन्दी, अंग्रेजी के साथ-साथ अपनी कमांड जर्मन, स्पेनिश, फ्रैंच, कोरियन,चायनीज, जैपनीज, पर्शियन समेत तमाम विदेशी भाषाओं में अपना नॉलेज बना रहे हैं, ताकि उनकी तरक्की की राहें आसान हो सकें.
वहीं भारत में भी पिछले कुछ सालों में फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेस करवाने वाले संस्थानों में भी वृद्धि हुई है, इन इंस्टीट्यूट के माध्यम से छात्र किसी भी फॉरेन लैंग्वेज में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या फिर डिग्री कोर्सेस कर सकते हैं.
इस फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए कुछ बेसिक स्किल्स की जरूरत होती है जो हम आपको बता रहे हैं-
- कम्यूनिकेशन स्किल्स- आपमें कम्यूनिकेशन स्किल्स का होना बहुत ही जरुरी है क्योंकि बिना कम्यूनिकेशन स्किल्स के इस फील्ड में काम कर पाना काफी कठिन होगा.
- गुड सेंस ऑफ ह्यूमर- आपके में गुड सेंस ऑफ ह्यूमर भी होना चाहिए क्योंकि इससे आप लोगों को अपने बात में बांध सकेंगे और ज्यादा फायदा निकाल पाएंगे.
- क्रिएटिविटी- क्रिएटिविटी भी इस फील्ड में काम करने वालों के लिए बहुत ही जरुरी चीज है.
- सीखने का अप्रोच- आपमें सीखने की ललक हमेशा होनी चाहिए क्योंकि आप जितना सीखते जाएंगे उतना ही आपके आगे बढ़ने के चांसेस बढ़ेंगे.
- टीमवर्क में काम करना- आपको अपने में एक ऐसा इंसान डेवेलप करना होगा जो कि टीम के लिए काम कर सके.
- पॉजीटिव एटीट्यूड- इस फील्ड में काम करने के लिए आपमें पॉजीटिव एटीट्यड का होना बहुत ही जरुरी है. ताकि आप इस फील्ड में लंबी पारी खेल सकें.
यह भी पढ़ें: Career Guidance: Market Research Analyst बनकर बनाए बेहतरीन करियर, यहां पढ़ें पूरी detail
Educational Qualification to enroll in Foreign language course- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास करने के बाद आप फॉरेन लैंग्वेज सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्सेस में एडमिशन सकते हैं. वहीं फॉरेन लैंग्वेज में पोस्ट ग्रेजुएट और मास्टर डिग्री कोर्सेस के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है. वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री के बाद भी फॉरेन लैंग्वेज में डिप्लोमा, डिग्री, और एडवांस डिप्लोमा कोर्सेस किए जा सकते हैं. साथ ही आप इसमें मास्टर्स करने के बाद पीएच.डी भी कर सकते हैं.
कौन-कौन से कोर्स हैं अवेलेबल (available courses in Foreign language)
Gradaute/Postgraduate programmes
Foreign language diploma courses
Foreign language advanced diploma courses
Foreign language certificate course
Ph.D Course in foreign language course
यह भी पढ़ें: Career Guidance: इंटर के बाद इन करियर ऑप्शन्स में बना सकते हैं ब्राइट फ्यूचर
कहां मिलते हैं मौके (Chances after completing course)
Foreign language teacher- कोर्स करने के बाद आपको टीचिंग में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं. आप सीखे हुए लैंग्वेज को पढ़ा कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Translator- कोर्स करने के बाद आप ट्रांसलेटर की तरह भी जॉब कर सकते हैं.
Multinational company- मल्टीनेशनल कंपनियों में एक से ज्यादा लैंग्वेज जानने वालों की जरूरत होती है और उन्हें प्राथमिकता भी दी जाती है.
Tourist Guide- लैंग्वेज सीखने के बाद आप टूरिस्ट गाईड का भी काम कर सकते हैं.
Organization- आपको किसी बड़े ऑर्गनाइजेशन में काम करने का भी मौका मिल सकता है जैसे- UNICEF, world Bank, WHO etc.
jobs in Embassy- आपको रिलेटड एमबेसी में भी काम करने का मौका मिल सकता है जहां काफी अच्छा पैसा मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Career Guidance: अपनी आवाज के जादू से करें लोगों को दीवाना, ऐसे बनाएं Radio Jockey में सफल करियर
Salary- इन लैंग्वेज कोर्स को करने के बाद किसी भी कंपनी में कम से कम 15 से 18 हजार रुपये में काम मिल ही जाता है. इसके अलावा अगर आपने फ्रीलांस ट्रांसलेशन वगैरह का काम करना शुरु कर दिया तो वो पैसे आपके पास एक्स्ट्रा होंगे. इसी के साथ आप टीचिंग में भी अच्छा कमा सकते हैं.
इन इंस्टीट्यूट से करें फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेस – Best Institute for Foreign Language
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, कोलकाता
हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद
एम्बेसी ऑफ जापान, नई दिल्ली
दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली.
पुणे विश्वविद्यालय,पुणे.
HIGHLIGHTS
- फॉरेन लैंग्वेज एक्सपर्ट की मांग पिछले कई सालों से बढ़ गई है और आगे भी इसकी काफी डिमांड रहेगी.
- फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स करके आप इन जगहों पर पा सकते हैं जॉब के मौके.
- इन विश्वविद्यालयों से कर सकते हैं आप फॉरेन लैंग्वेज का कोई भी कोर्स.
Source : News Nation Bureau