केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी की CBSE के 12 वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। नोएडा की रहने वाली मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है और इन्हें 500 में से 499 अंक आए हैं। इस साल भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है।
अनुष्का चंद्रा दूसरे नंबर पर हैं और उन्हें 498 नंबर मिले हैं। जबकि राजस्थान के चाहत बोधराज (497) तीसने नंबर, आस्था बंबा (497) चौथे नंबर और तनुजा कापड़ी (497) पांचवें नंबर पर हैं।
12 वीं के परीक्षा में जहां 88.31 फीसदी लड़किया पास हुई है वहीं 78.99 फीसदी लड़के सफल हुए हैं। छात्रों के सफल होने का प्रतिशत 83.01 फीसदी स्टूडेंट ने सफलता पाई है।
अगर आपने भी सीबीएसई के माध्यम से 12वी की परीक्षा दी है तो आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.results.nic.in, www.cbseresults.nic.in, www.cbse.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: मोदी के चार साल पूरे होने पर कांग्रेस मना रही है 'विश्वासघात दिवस'
सीबीएसई के रिजल्ट के मामले में त्रिवेंद्रपुरम, चेन्नई और तीसरे स्थान पर दिल्ली है। त्रिवेंद्रम में जहां 97.32, चेन्नई में 93.87 और दिल्ली में 89 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को बधाई दी है वहीं जो बच्चे फेल हुए हैं उन्हें बिना तनाव लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा की तैयारी करने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के 4 साल पर 'साफ नीयत, सही विकास' होगा नारा
Source : News Nation Bureau