Current Affairs: पीएम मोदी को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया? पढ़ें आज का करेंट अफेर्अस

करेंट अफअर्स का सिलेबस सीमीत नहीं होता है. इसके लिए काफी समय लगता है इसलिए इसे रोजाना थोड़ा-थोड़ा करके पढ़ेंगे तो आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा.

author-image
Priya Gupta
New Update
Current Affairs

Current Affairs ( Photo Credit : Social Media)

Current Affairs: प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेअर्स की बहुत भूमिका होती है. क्योंकि करेंट अफेर्अस से लगभग 10 से 12 सवाल मानकर चलो की आते हैं. लेकिन करेंट अफअर्स का सिलेबस सीमीत नहीं होता है. इसके लिए काफी समय लगता है इसलिए इसे रोजाना थोड़ा-थोड़ा करके पढ़ेंगे तो आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा. इसलिए हम आपके लिए लेकर आएं है करेंट अफेअर्स. जिसकी मदद से आप जरूरी टॉपिक पढ़ सकते हैं. एग्जाम के लिए आपकी मदद हो जाएगी. इसमें मुख्य रूप से पेरिस ओलंपिक 2024, आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड, कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.

Advertisment

1. पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन होंगे?

(a) पीवी सिंधु

(b) गगन नारंग

(c) शरथ कमल 

(d) a और c दोनों      

उत्तर:-(d) a और c दोनों  

2. हाल ही में हरियाणा का नया मुख्य निर्वाचन अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है?

(a) राजीव कुमार 

(b) अशोक गांगुली 

(c) पंकज अग्रवाल 

(d) अजय सिन्हा 

उत्तर:-(c) पंकज अग्रवाल 

3. जून महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड किसने जीता?

(a) रोहित शर्मा  

(b) जसप्रीत बुमाराह

(c) हार्दिक पंड्या

(d) अर्शदीप सिंह 

उत्तर:-(b) जसप्रीत बुमाराह

4. हाल ही में पीएम मोदी को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया?

(a) रूस 

(b) फ्रांस 

(c) स्पेन 

(d) यूक्रेन 

उत्तर:-(a) रूस 

5. टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड ने हाल ही में 'घर घर सोलर' पहल किस राज्य में शुरू की है?

(a) बिहार 

(b) मध्य प्रदेश 

(c) उत्तर प्रदेश 

(d) राजस्थान 

Advertisment

उत्तर-(c) उत्तर प्रदेश 

6. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच किसे नियुक्त किया गया है?

(a) एमएस धोनी 

(b) आशीष नेहरा 

(c) युवराज सिंह 

(d) गौतम गंभीर 

उत्तर:-(d) गौतम गंभीर 

7. किसे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के लिए प्रधान सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन 

(b) अभिनव सिन्हा 

(c) नृपेन्द्र मिश्रा 

(d) गीता गोपीनाथ 

उत्तर:-(a) डॉ. सौम्या स्वामीनाथन 

8. क्षेत्रीय सुरक्षा समूह कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव का नया सदस्य कौन बना है?

(a) भूटान 

(b) बांग्लादेश 

(c) पाकिस्तान 

(d) ईरान 

उत्तर-(b) बांग्लादेश 

9. साल 2024 के सर्वश्रेष्ठ कृषि राज्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया?

(a) महाराष्ट्र 

(b) उत्तर प्रदेश 

(c) मध्य प्रदेश 

(d) राजस्थान   

उत्तर:-(a) महाराष्ट्र 

10. किसे हाल ही में आर्मी हॉस्पिटल के कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) अभिनव सिंह 

(b) शंकर नारायण

(c) गुरप्रीत मान

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर:-(b) शंकर नारायण

ये भी पढ़ें-UPSC Exam: सिविल सर्विस प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मिलेगा 1 लाख रु, ऐसे करें आवेदन

ये भी पढ़ें-India Post GDS Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, इंडिया पोस्ट ने निकाली बंपर भर्ती

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

pib current affairs current affairs in hindi hindi current affairs daily current affairs
Advertisment