UPSC quota: इन दिनों कई सरकारी परीक्षाएं चर्चा में है. नीट परीक्षा के बाद यूपीएससी की परीक्षा भी काफी चर्चा में है. हाल में ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को लेकर मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आईएएस स्मिता संभरवाल के स्टेटमेंट ने हंगामा मचा दिया है. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर पूजा खेडकर का नाम काफी चर्चा में रहा है. PWD सर्टिफिकेट को लेकर चल रहे बवाल के बीच स्मिता संभरवाल ने कहा है कि IAS, IPS, IFS पदों की तुलना एयरलाइंस के पायलट से की है और कहा है कि क्या कोई एयरलाइन्स दिव्यांग को पायलट के काम पर रखती है?
क्या आप दिव्यांग सर्जन पर भरोसा करेंगे.
(IAS/IPS/IFoS) की नेचर वाले काम को फील्ड वर्क पर लंबे समय तक काम करना,लोगों की शिकायतों को सीधे सुनना है.जिसके लिए शारीरिक फिटनेस की जरूरत होती है. इस प्रीमियर सेवा को पहले स्थान पर इस कोटे की जरूरत क्यों है! इसके पीछे का तर्क ये है कि आईएएस, आईपीएस की नौकरी भाग-दौड़ वाली रहती है, फिजिकल फिट लोग ही काम कर सकते हैं. स्मिता सभरवाल के इस पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन आने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-World Toughest Exam: इन परीक्षाओं को पास करना किसी उपलब्धि से कम नहीं, यहां देखिए दुनिया की सबसे टफ एग्जाम की लिस्ट
कौन हैं ये महिला आईएएस अधिकारी?
स्मिता सभरवाल वर्ष 2000 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. अपने काम को लेकर स्मिता सभरवाल हमेशा चर्चा में रहती हैं. वह तेलंगाना कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और अपने कार्यों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं.
यूजर्स ने स्मिता पर उठा दिए सवाल
IAS स्मिता सभरवाल की पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट आने लगे हैं. इनमें से एक यूजर ने आईएएस की टिप्पणी पर ही सवाल उठा दिए. एक्स पर यूपीएससी नोट्स नाम के अकाउंट ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि एक सीनियर आईएएस अधिकारी से ऐसी असंवेदनशील टिप्पणी की कभी उम्मीद नहीं थी. हालांकि ऐसे कई रिप्लाई सोशल मीडिया पर आने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-NEET UG 2024 LIVE: सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी होने के बाद, क्या दोबार होगी नीट की परीक्षा? आज होगा फैसला
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau
UPSC Quota: पूजा खेडकर विवाद के बाद इस महिला IAS ने UPSC को लेकर उठाया सवाल, मचा बवाल
ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को लेकर मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आईएएस स्मिता संभरवाल के स्टेटमेंट ने हंगामा मचा दिया है.
Follow Us
UPSC quota: इन दिनों कई सरकारी परीक्षाएं चर्चा में है. नीट परीक्षा के बाद यूपीएससी की परीक्षा भी काफी चर्चा में है. हाल में ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को लेकर मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आईएएस स्मिता संभरवाल के स्टेटमेंट ने हंगामा मचा दिया है. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर पूजा खेडकर का नाम काफी चर्चा में रहा है. PWD सर्टिफिकेट को लेकर चल रहे बवाल के बीच स्मिता संभरवाल ने कहा है कि IAS, IPS, IFS पदों की तुलना एयरलाइंस के पायलट से की है और कहा है कि क्या कोई एयरलाइन्स दिव्यांग को पायलट के काम पर रखती है?
क्या आप दिव्यांग सर्जन पर भरोसा करेंगे.
(IAS/IPS/IFoS) की नेचर वाले काम को फील्ड वर्क पर लंबे समय तक काम करना,लोगों की शिकायतों को सीधे सुनना है.जिसके लिए शारीरिक फिटनेस की जरूरत होती है. इस प्रीमियर सेवा को पहले स्थान पर इस कोटे की जरूरत क्यों है! इसके पीछे का तर्क ये है कि आईएएस, आईपीएस की नौकरी भाग-दौड़ वाली रहती है, फिजिकल फिट लोग ही काम कर सकते हैं. स्मिता सभरवाल के इस पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन आने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-World Toughest Exam: इन परीक्षाओं को पास करना किसी उपलब्धि से कम नहीं, यहां देखिए दुनिया की सबसे टफ एग्जाम की लिस्ट
कौन हैं ये महिला आईएएस अधिकारी?
स्मिता सभरवाल वर्ष 2000 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. अपने काम को लेकर स्मिता सभरवाल हमेशा चर्चा में रहती हैं. वह तेलंगाना कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और अपने कार्यों को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं.
यूजर्स ने स्मिता पर उठा दिए सवाल
IAS स्मिता सभरवाल की पोस्ट पर कई लोगों के कमेंट आने लगे हैं. इनमें से एक यूजर ने आईएएस की टिप्पणी पर ही सवाल उठा दिए. एक्स पर यूपीएससी नोट्स नाम के अकाउंट ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि एक सीनियर आईएएस अधिकारी से ऐसी असंवेदनशील टिप्पणी की कभी उम्मीद नहीं थी. हालांकि ऐसे कई रिप्लाई सोशल मीडिया पर आने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-NEET UG 2024 LIVE: सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी होने के बाद, क्या दोबार होगी नीट की परीक्षा? आज होगा फैसला
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau