भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान (ICAI-Institute of Chartered Accountants of India) 23 जनवरी 2019 को सामान्य प्रवीणता परीक्षा (CPT-Common Proficiency Test) के साथ सीए फाइनल के नए और पुराने कोर्स के नतीजे घोषित करेगा. इसके साथ ही ICAI इसी दिन फाउंडेशन एग्जाम के परिणामों की भी घोषणा करेगा.
परीक्षार्थी ICAI के आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगऑन करके अपने नतीजे देख पाएंगे. नतीजे देखने के लिए icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर परीक्षाओं के रिजल्ट देखे जा सकते हैं. उम्मीद है कि ICAI नतीजों की घोषणा शाम 6 बजे के आसपास कर देगा.
ये भी पढ़ें- JKBOSE 11th Result 2018: इस दिन घोषित किए जा सकते हैं परिणाम, ऐसे देखें Results
इसके साथ ही ICAI परीक्षार्थी एसएमएस के जरिए भी अपने नतीजे प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा ई-मेल पर भी नतीजे भेजे जाएंगे. ईमेल आईडी पर परिणाम प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करने की सुविधा 19 जनवरी 2019 को सक्रिय हो जाएगी।
Source : News Nation Bureau