भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपनी वेबसाइट पर 87 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसरो में वैज्ञानिक और इंजीनियर के पद पर वैकेंसी है। आवेदनकर्ता के पास इलेक्ट्रानिक्स, मैकेनिकल और कंप्यूटर सांइस में डिग्री होना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़ें: शिक्षण संस्थानों में रिक्त पदों को जल्द भरेगी सरकार
87 में 24 वैकेंसी दिव्यांग के लिए आरक्षित है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता या गैजुएशन पास करने वाले युवा भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदनकर्ता को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ पद से संबंधित विषय में बीई/ बीटेक या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। इच्छुक उम्मीदवार 7 मार्च शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण
1. इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग पद : 42
2. मेकेनिकल इंजीनियरिंग पद : 36
3. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग पद : 09
अधिकतम आयु : 7 मार्च 2017 को 35 वर्ष।
आवेदन शुल्क : 100 रुपये। इसका भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और एसबीआई की किसी शाखा में चालान से नगद भी किया जा सकता है। दिव्यांगों, महिलाओं, पूर्व सैनिकों, एससी और एसटी के लिए यह शुल्क देय नहीं है।
मासिक वेतन : 56,100 रुपए
Source : News Nation Bureau