Advertisment

JSSC Admit Card: झारखंड 26000 शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम 12 जून से, Direct Link

JSSC ने असिस्टेंट टीचरों की नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें.

author-image
Priya Gupta
New Update
Admit card

Admit card ( Photo Credit : Social Media)

JSSC Admit Card: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग  (JSSC) ने असिस्टेंट टीचरों की नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो चुका है. झारखंड प्रारभिंक विद्यालय आचार्यों संयुक्त परीक्षा के तहत पहली से पांचवीं कक्षा के इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए 12 जून से परीक्षा होगी. वहीं केंद्र रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग और पूर्वी सिंहभूमी में बनाए जाएंगे. इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य पद के पेपर एक के लिए अलग जबकि पेपर दो और तीन के लिए अलग एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. 

Advertisment

एग्जाम डेट से पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जबकि एक सप्ताह पहले परीक्षा केंद्र की जानकारी मिल सकेगी. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. पहले सहायक आचार्य पद के लिए अबतक सिर्फ हिंदी विषय की परीक्षा दी गई है. अन्य विषयों की परीक्षाएं लोकसभा चुनाव के कारण स्थगित की गई थी. चुनाव खत्म हो चुका और जो परीक्षाएं बची हुई थी उसे पूरा किया जाएगा. 

इन जगहों पर होगी भर्ती

पलामू में- 2403 पद

गिरिडीह में- 2338 पद

दुमका में-1662 पद

रांची में-1435 पद

प सिंहभूम में-1372 पद

देवघर में 1352 पद

चतरा- 1282 पद

सरायकेला- 1161 पद

पू सिंहभूम- 1109

धनबाद-1105 पद

गोड्डा-1061 पद

गुमला-1039 पद

हजारीबाग-984 पद

बोकारो- 968 पद

गढ़वा- 962 पद

साहिबगंज-914 पद

लातेहार- 810  पद

जामताड़ा- 809 पद

पाकुड़ -716 पद

सिमडेगा 593 पद

खूंटी -572 पद

कोडरमा- 528 पद

रामगढ़- 419 पद

लोहरदगा- 399 पद

वैकेंसी डिटेल्स

आरक्षित पद - 12,868

क्लास 1 से 5वीं तक के लिए - 5469

क्लास 6 से 8वीं के लिए - 7399

गैर पारा शिक्षक के पद

आरक्षित पद - 13,133

क्लास 1 से 5वीं के लिए-  5531

छठी से 8वीं के लिए - 7602

कितनी मिलेगी सैलरी

 इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य- 25,500-81,100 रुपये

स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य - 29,200 से 92,300 रुपये

पहली से पांचवीं के सहायक आचार्य- 39,000 से 44,356 रुपये 

छठी से आठवीं के सहायक आचार्य- 45,092 से 50,270 रुपये

Advertisment

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

ये भी पढ़ें-UPSC Pre Admit Card: यूपीएससी ने जारी किया प्री परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें-QS World University Rankings 2025: क्यूएस रैंकिंग में भारत के कई संस्थान टॉप 150 में शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

Source : News Nation Bureau

Jssc cgl recruitment 2022 JSSC jssc.nic.in
Advertisment
Advertisment