JIPMER की परीक्षा के लिये आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें कैसे डाउनलोड करें

Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research, Puducherry (JIPMER) मेडिकल परीक्षा के लिये उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड या हॉल टिकट नंबर जारी करेगा।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
JIPMER की परीक्षा के लिये आज जारी होंगे एडमिट कार्ड, जानें कैसे डाउनलोड करें

JIPMER

Advertisment

Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research, Puducherry (JIPMER) मेडिकल परीक्षा के लिये उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड या हॉल टिकट नंबर जारी करेगा।

एमबीबीएस में एडमिशन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 4 जून को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के जरिये 200 कैंडिडेट्स चुने जाएंगे। इनमें से 150 को पांडिचेरी के प्रतिष्ठित संस्थान में भर्ती मिलेगी और 50 छात्रों को करैकल स्थ‍ित जेआईपीएमईआर में एडमिशन दिया जाएगा।

कैसे करे डाउनलोड:
परीक्षार्थी JIPMER की ऑफिशियल वेबसाइट http://jipmer.edu.in से कैंडिडेट अपना एडमिट कार्ड और हॉल टिकट नंबर डाउनलोड कर सकते हैं।
ताज़ा जानकारी पर क्लिक करें
JIPMER MBBS Admit card डाउनलोड दिखेगा
एडमिट कार्ड में कैंडिडेट का नाम, जन्म तिथि, फोटो, फोटो और परीक्षा शहर व रोल नंबर आदि की जानकारी देकर क्लिक करें
अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
एडमिट कार्ड का प्रिंट ले लें

और पढ़ें: Haryana board 10th results: जारी हुए 10वीं के परीक्षा परिणाम, ऐसे करें चेक

इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड में दी गई सारी जानकारियों और डिटेल्स सही हों, ताकि किसी गलती की स्थ‍िति में उसे सुधारा जा सके।
परीक्षा हॉल में बिना एडमिट कार्ड एंट्री नहीं मिलेगी।  परीक्षार्थी फोटो कॉपी के साथ-साथ ओरिजनल आइडेंटिटी कार्ड जरूर रखें।

परीक्षा की अवधि 2:30 घंटे की होगी। एक परीक्षा 10am से 12:30am और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 3 pm से 5:30 pm)

काउंसेलिंग की तारीख:

पहली काउंसेलिंग: जून 27-30, 2017
दूसरी काउंसेलिंग: जुलाई 17, 2017

तीसरी काउंसेलिंग: अगस्त 23, 2017

JIPMER के रिज़ल्ट्स 19 जून, 2017 को जारी होंगे।

और पढ़ें: DU admissions 2017: शुरू हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन्स, कट ऑफ में होगा इजाफा

Source : News Nation Bureau

Admit Cards JIPMER MBBS entrance 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment