Success Story: तमिलनाडु की एक आदिवासी लड़की की कहानी जिसने अपनी जिंदगी को एक नया आयाम दिया. तिरुचिरापल्ली के आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली 18 वर्षिय रोहिणी ने जेईई मेन्स परीक्षा पास की. रोहिणी ने जेईई मेन्स परीक्षा में 73.8 प्रतिशत अंक हासिल किए है. रोहिणी को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट एनआईटी त्रिची में बीटेक में एडमिशन मिल गया है. इस कामयाबी पर रोहिणी बहुत खुश हैं और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. रोहिणी बताती है कि मै एक आदिवासी समुदाय की छात्रा हूं, आदिवासी सरकारी स्कूल में ही पढ़ी-लिखी मैने जेईई परीक्षा दी और 73.8 प्रतिशत मुझे प्राप्त हुए. मुझे एनआईटी त्रिची में सीट मिल गई है
राज्य सरकार उठाएगी पढ़ाई का खर्चा
रोहिणी बताती हैं कि मैंने बीटेक इन केमिकल इंजीनियरिंग कोर्स चुना है. तमिलनाडु सरकार मेरी सारी फीस भरने के लिए आगे आई है, मेरी मदद के लिए मैं सीएम का शुक्रिया अदा करती हूं. जेईई मेन परीक्षा आज अगर मैं पास कर पाई हूं इसका श्रेय मेरे स्कूल टीचरों को जाता है. मेरे अच्छे प्रदर्शन करने के पीछे मेरे शिक्षकों का हाथ है. रोहिणी एक वंचित और गरीब परिवार से आती हैं. उसके माता-पिता दिहाड़ी मजदूर है. रोहिणी का घर चिन्ना इलुपुर गांव में है. रोहिणी के जीवन में कई अभाव रहें लेकिन उन्होंने अपने जीवन में कोशिश करना नहीं छोड़ा.
माता-पिता हैं दिहाड़ी मजदूर
रोहिणी हर इंसान के लिए एक मिसाल है जिनका जीवन से मन भर गया है. रोहिणी बताती है कि प्रवेश परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ उन्होंने खुद भी दिहाड़ी मजदूर के रूप में भी काम किया. उन्होंने दिए एक इंटरव्यू में बताया कि मेरे माता-पिता दिहाड़ी मजदूर है, और मैने भी परीक्षा के दौरान दिहाड़ी मजदूरी की है. मैने अच्छी तरह पढ़ाई की थी, इसलिए मुझे त्रिची एनआईटी में सीट मिल गई. सोशल मीडिया पर रोहिणी की कहानी को खूब पसंद किया जा रहा है, ये कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईटी त्रिची का औसत सैलरी पैकेज 10 से 15 लाख के बीच रहता है. भारत सरकार की बेस्ट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट रैंकिंग ( एनआईआरएफ ) में इस संस्थानों के 9वीं रैंक दी गई है.
ये भी पढ़ें-Rajasthan BSTC Pre DElEd Result 2024: राजस्थान बीएसटीसी प्रीडीएलएड परीक्षा का रिजल्ट जल्द, चेक लेटेस्ट अपडेट
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau