Advertisment

Today Current Affairs: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस में, पढ़ें आज का करेंट अफेअर्स

यूपीएससी, स्टेट पीसीएस, एसएससी, बैंकिंग जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए न्यूज नेशन लेकर आया है Current Affairs Series जिसकी मदद से आप केवल 10 मिनट में जरूरी टॉपिक को पढ़ सकते हैं. अपने करेंट अफेर्अस को मजबूत बना सकते हैं.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
Today Current Affairs

Today Currents Affairs ( Photo Credit : Newsnation)

Advertisment

Today Current Affairs: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए करेंट अफेअर्स एक जरूरी विषय है. क्योंकि हर परीक्षा में इससे कम से कम 8 से 10 प्रश्न तो पूछे ही जाते हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स कई मैगेजीन और न्यूज पेपर पढ़ते हैं. करेंट अफेर्अस का कोई सिलेबस नहीं होता, इसकी तैयारी केवल आप वक्त के साथ ही कर सकते हैं. यूपीएससी, स्टेट पीसीएस, एसएससी, बैंकिंग जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए न्यूज नेशन लेकर आ रहा है  Current Affairs Series जिसकी मदद से आप केवल 10 मिनट में जरूरी टॉपिक को पढ़ सकते हैं. रोजाना आप इस सीरीज के जरिए आप अपने करेंट अफेर्अस को मजबूत कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं आज का करेंट अफेअर्स.

1.  ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने भुवनेश्वर में आयोजित फेडरेशन कप 2024 में गोल्ड मेडल जीता है. नीरज ने फाइनल इवेंट में 82.27 मीटर दूर भाला फेंकते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा ने आखिरी बार 2021 में इसी इवेंट में हिस्सा लिया था. टोक्यो ओलंपिक में भी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था.

2. 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में आयोजित किया जा रहा है. प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव में हर साल भारतीय पवेलियन का आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाता है. इसका उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय सचिव संजय जाजू और फ्रांस में भारत के राजदूत जावेद अशरफ ने किया. 

3. भारत के सबसे मशहूर फुटबॉलर सुनील छेत्री ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है. उनका आखिरी मैच 6 जून को कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच उनका राष्ट्रीय टीम के लिए होगा. छेत्री ने अपने खेल की शुरुआत 2002 में मोहन बागान के साथ की थी. 

4.डिजिटल पेमेंट सर्विस PhonePe ने हाल ही में श्रीलंका में UPI भुगतान शुरू करने के लिए लंकापे (LankaPay) के साथ हाथ मिलाया है. लेनदेन की सुविधा UPI और लंकापे नेशनल पेमेंट नेटवर्क द्वारा की जाएगी. श्रीलंका की यात्रा करने वाले भारतीय इस सुविधा का लाभ उठा सकते है.   

5.एआईटीएमसी वेंचर्स लिमिटेड (एवीपीएल इंटरनेशनल) को कृषि ड्रोन विराज (VIRAJ) के लिए DGCA का सर्टिफिकेशन हासिल किया है. कमपनी के सीईओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि एवीपीएल के विराज यूएएस (कृषि ड्रोन) को पहले प्रकार का प्रमाणपत्र हासिल हुआ है.  

Source : News Nation Bureau

UPSC daily current affairs
Advertisment
Advertisment