Today Current Affairs: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार करेंट अफेअर्स की तैयारी को लेकर अक्सर परेशान रहते हैं. इसके लिए वे घंटो न्यूज पेपर पढ़ते हैं. समय की बजत हो इसलिए न्यूज नेशन लेकर आया है आपके लिए करेंट अफेर्अस सीरीज. यूपीएससी (UPSC), स्टेट पीसीएस (BPSC), एसएससी (SSC), बैंकिंग जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवार Current Affairs Series के जरिए केवल 10 मिनट में जरूरी टॉपिक को पढ़ सकते हैं. रोजाना आप इस सीरीज के जरिए आप अपने करेंट अफेर्अस को मजबूत कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं आज का करेंट अफेअर्स.
-दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्विटेक (Iga Swiatek) ने बेलारूस की आर्यना सबालेंका को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया और अपना तीसरा इटालियन ओपन खिताब जीता है. यह स्विटेक के करियर का 21वां खिताब था.
-मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी) ने वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजमेंट, क्षमता निर्माण और संचार योजना के डिजिटलीकरण के लिए United Nations Development Program (UNDP), भारत के साथ एक MOu किया है.
-आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने 2024-25 की अवधि के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है. पुरी ने टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के चेयरमैन आर. दिनेश से CII की कमान संभाली है.
-ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, (Ebrahim Raisi) उसके विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और सात अन्य लोगों की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की पुष्टि हुई है. उनकी मौत के बाद कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में मोहम्मद मोखबर पद संभालेंगे इसके बाद 50 दिनों के अंदर नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव कराए जाएंगे.
-20 मई को हर साल विश्व शरणार्थी (World Refugee Day) दिवस मनाया जाता है. पहली बार यह दिवस 20 मई 2001 को मनाया गया था. साल 2001 में 1951 के शरणार्थी कन्वेंशन की 50वीं वर्षगांठ भी मनाई गई थी.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: पी शायमनिखिल भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर बनें, पढ़ें आज का करेंट अफेर्अस
ये भी पढ़ें-Maharashtra HSC Result 2024: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
Source : News Nation Bureau