Advertisment

Today Current Affairs: तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बना भारत का पहला जीरो वेस्ट टू लैंडफिल एयरपोर्ट, पढ़ें आज का करेंट अफेर्अस

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार न्यूज नेशन के डेली करेंट अफेर्अस सीरीज में अपनी करेंट अफेर्अस को मजबूत बना सकते हैं. इससे आपका समय भी बचेगा और जरूरी टॉपिक को पढ़ पाएंगे.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
Today Current Affairs

Current Affair( Photo Credit : Newsnation)

Advertisment

Today Current Affairs: सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वाले उम्मीदवार करेंट अफेअर्स के लिए न्यूज पेपर, मैगेजीन, सहित अन्य मेटेरियल का इस्तेमाल करते हैं. जरूरी चीजों को पढ़ने के बजाय अक्सर पूरा न्यूज पेपर ही पढ़ना पड़ता है जिससे समय काफी बर्बाद हो जाती है. ऐसे में स्टूडेंट्स इस ऑप्शन का भरपूर फायदा उठा सकते हैं. क्योंकि न्यूज नेशन लेकर आ रहा है डेली करेंट अफेर्अस ( Daily Current Affairs) जहां पर स्टूडेंट्स केवल जरूरी और लेटेस्ट टॉपिक को पढ़ सकते हैं. यूपीएससी (UPSC), स्टेट पीसीएस (BPSC), एसएससी (SSC), बैंकिंग जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवार Current Affairs Series के जरिए केवल 10 मिनट में जरूरी टॉपिक को पढ़ सकते हैं. तो चलिए जानते हैं आज का करेंट अफेअर्स.

1.भारत मिशन ईशान पर चल रहा है, जिसका उद्देश्य अपने खंडित हवाई क्षेत्र प्रबंधन को एकल, एकीकृत प्रणाली में समेकित करना है जिसका मुख्यालय नागपुर में है। यह कदम हवाई यातायात प्रबंधन में क्रांति लाने का वादा करता है, जिससे एयरलाइंस और यात्रियों दोनों को लाभ होता है.

2.संयुक्ट राष्ट्र 25 मई से 31 मई तक हर साल  गैर-स्वशासी क्षेत्रों के लोगों के साथ एकजुटता का अंतर्राष्ट्रीय सप्ताह मनाता है.  इस दिन का उद्देश्य इन क्षेत्रों में लोगों के अधिकारों की रक्षा और उनके प्राकृतिक संसाधनों और उनके संपत्ति अधिकारों के लिए प्रशासनिक शक्तियों से अनुरोध करना है. वर्तमान समय में दुनिया में 17 गैर स्वशासित प्रदेश बचे हैं. 

3.ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ग्लोबल सिटीज इंडेक्स में, दिल्ली दुनिया के 1000 सबसे बड़े शहरों में 350 स्थान हासिल किया है. हालांकि कोई भी भारतीय शहर टॉप 300 में शामिल नहीं हो पाया है. ये इंडेक्स 163 देशों के शहरों को शामिल करता है. इसमें पांच मेन कैटगरी में शहरों का मूल्यांकन किया जाता है. अर्थशास्त्र, मानव पूंजी, जीवन की गुणवत्ता, पर्यावरण और शासन. इस इंडेक्स में न्यूयॉर्क टॉप है. 

4. तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत का पहला जीरो वेस्ट टू लैंडफिल (ZWL) हवाई अड्डा बन गया है. यह प्रशंसा भारतीय उद्योग परिसंघ (CII-ITC) के सतत विकास उत्कृष्टता केंद्र से मिली है, जो पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार प्रथाओं के प्रति हवाई अड्डे की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है.

ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: वियतनाम के नए राष्ट्रपित जनरल टू लैम बनें, पढ़ें आज का करेंट अफेअर्स

ये भी पढ़ें-Current Affairs Today: ट्रेवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2024 में भारत 39वें स्थान पर, पढ़ें आज का करेंट अफेर्अस

Source : News Nation Bureau

daily current affairs hindi current affairs current affairs in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment