Current Affairs in Hindi: छठी BIMSTEC समिट किस देश में होनी है? पढ़ें आज का करेंट अफेअर्स

इन लेटेस्ट टॉपिक से अवगत होने से आपको एग्जाम में काफी मदद मिलेगी. इसलिए उम्मीदवार नीचे दिए गए सवालों के जवाब दे सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Current Affairs Quiz

Current Affairs Quiz ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Today's Current Affairs in Hindi: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए करेंट अफेयर्स बहुत जरूरी विषय है. क्योंकि हर एग्जाम में इससे संबंधित सवाल पूछे जाते है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं करेंट अफेअर्स, जिसकी मदद से आपका अपना करेंट अफेर्अस मजबूत कर सकते हैं.  भारत और वर्ल्ड में घटी घटनाओं की अहम जानकारी होना बेहद जरूरी है. इन लेटेस्ट टॉपिक से अवगत होने से आपको एग्जाम में काफी मदद मिलेगी. इसलिए उम्मीदवार नीचे दिए गए सवालों के जवाब दे सकते हैं. 

देश का पहला रोडोडेंड्रॉन उद्यान खोला गया, 13 जुलाई को उत्तराखंड में देश का पहला रोडोडेंड्रॉन उद्यान की स्थापना की गई. मुनस्यारी गांव में स्थित इस उद्यान में फूलों में 35 प्रजातियां हैं, जिनमें से 5 सिर्फ उत्तराखंड में पाई जाती हैं.

1. भारत का प्रोजेक्ट-75i किस चीज से जुड़ा है?
A) सबमरीन
B) फाइटर जेट
C) एयर डिफेंस सिस्टम
उत्तर- सबमरीन

2. किस इंग्लिश क्रिकेटर ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा की है?
A) जेम्स एंडरसन
B) ऑली पोप
C) बेन स्टोक्स
उत्तर- जेम्स एंडरसन

3. नाटो महासचिव का नाम क्या है, जिन्हें अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया?
A) डेविड लैमी
B) मार्क रूट
C) जेम्स स्टोल्टनबर्ग
उत्तर- जेम्स स्टोल्टनबर्ग

4. लाहौर हाई कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस कौन हैं?
A) आलिया नीलम
B) मरियम नवाज
C) आयशा मलिक
उत्तर- आलिया नीलम

5. BIMSTEC ग्रुप में कितने देश शामिल हैं?
A) 6
B) 8
C) 7
उत्तर- 7

ये भी पढ़ें-How to Earn Money: इन 10 तरीकों से घर बैठे कमा सकते हैं पैसा, हाउसवाइफ से लेकर स्टूडेंट्स तक के लिए बेस्ट ऑप्शन

6. ऑस्ट्रेलिया के चांसलर का नाम क्या है?
A) अलेक्जेंडर शेलेनबर्ग
B) कार्ल नेहमर
C) अलेक्जेंडर वेन देर बेलेन
उत्तर- कार्ल नेहमर

7. विंबलडन के फाइनल में 13वीं बार पहुंचने की किस खिलाड़ी के रिकॉर्ड की बराबरी नोवाक जोकोविच ने की?
A) रोजर फेडरर
B) आंद्रे आगासी
C) पीट सेम्प्रास
उत्तर- रोजर फेडरर

8. छठी BIMSTEC समिट किस देश में होनी है?

A) थाईलैंड
B) श्रीलंका
C) म्यांमार
उत्तर- थाईलैंड

9. टूरिस्टों की बढ़ती संख्या के खिलाफ किस यूरोपीय देश में प्रदर्शन छिड़ गए?
A) फ्रांस
B) स्पेन
C) ऑस्ट्रिया
उत्तर- स्पेन

10. किस गठबंधन की बैठक में यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम देने की बात की गई?
A) NATO
B) ASEAN
C) BIMSTEC
उत्तर- NATO

ये भी पढ़ें-College Admission: भविष्य बनाना चाहते हैं Bright, कॉलेज में एडमिशन से पहले सोच समझकर करें ये अहम फैसले

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

daily current affairs hindi current affairs current affairs in hindi pib current affairs
Advertisment
Advertisment
Advertisment